सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में सत्तारूढ़ दल के एक स्थानीय नेता पर गंभीर आरोप लगे हैं. एक महिला ब्यूटी पार्लर संचालिका ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर धोखे से बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना देर रात की बताई जा रही है, जिसमें महिला की मां भी घायल हुई है. मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
पीड़िता के अनुसार, वह सतना में एक ब्यूटी पार्लर चलाती है. उसे देर रात आरके नामदेव नामक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को ग्राहक से जुड़ा बताया. बाद में कॉल बीजेपी नेता पुलकित टंडन से जोड़ दी गई. आरोप है कि टंडन ने ब्यूटी पार्लर सेवा के बहाने उसे अपने गोदाम पर बुलाया. महिला ने पहले मना किया, लेकिन बार-बार कहने पर वहां चली गई.
महिला का आरोप है कि गोदाम पहुंचने पर वहां कोई ग्राहक नहीं था और आरोपी शराब पी रहा था. जब उसने वहां से जाने की कोशिश की, तो टंडन ने उसका हाथ पकड़ लिया, जमीन पर गिराया और थप्पड़ों व गालियों के साथ मारपीट की. कुछ देर बाद आरके नामदेव भी मौके पर पहुंचा. पीड़िता का कहना है कि वह खुद को बचाने की लगातार कोशिश करती रही.
Pulkit Tandon, a BJP leader from Satna in Madhya Pradesh who claims to be the Mandal president of the party, can be seen repeatedly sl@pping a woman who fell on iron bars by the impact of the ass@ult.
Video via @vishnukant_7 pic.twitter.com/4TDluDLmUx— Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 29, 2026Also Read
महिला की मां और भाई भी पीछे-पीछे वहां पहुंच गए थे. उन्होंने बीच-बचाव कर मारपीट रोकने की कोशिश की. आरोप है कि जब भाई ने मोबाइल से वीडियो बनाना चाहा, तो उसका फोन तोड़ दिया गया. इस घटना में महिला और उसकी मां दोनों को चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
अगले दिन घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि वीडियो को जांच में शामिल किया गया है. नागौद थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
घटना सामने आने के बाद बीजेपी संगठन ने भी कदम उठाया है. सतना जिला बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उनसे एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जा रही है.