प्रेमी और दोस्तों संग मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा; आरोपी गिरफ्तार

बैतूल में हुए एक हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक की पूर्व पत्नी ने अपने प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी.

Pinterest
Km Jaya

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में हुए एक कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि मृतक की पूर्व पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने पूर्व पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

यह मामला बैतूल जिले के भैसदेही थाना क्षेत्र के घुघरी गांव का है. 16 दिसंबर को गांव के बाहर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. मृतक की पहचान राजू उईके के रूप में हुई थी. शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो गया था कि यह सामान्य मौत नहीं बल्कि हत्या का मामला है. इसके बाद मृतक के पिता ललसू उईके की शिकायत पर भैसदेही थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था.

पुलिस ने कैसे की आरोपी की पहचान?

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच के लिए अलग अलग टीमें बनाई. तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल कॉल डिटेल्स, लोकेशन ट्रैकिंग और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई. जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले, जिससे शक की सुई मृतक की पूर्व पत्नी पूनम उईके पर आकर टिक गई.

जांच में क्या आया सामने?

पुलिस जांच में सामने आया कि पूनम उईके ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर राजू उईके की हत्या की योजना बनाई थी. हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए पूर्व पत्नी ने अपने साथियों की मदद ली. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर पूनम उईके के साथ सोहेल पिता अब्दुल सलीम, शेख जशीम पिता शेख नजीर और शेख फेजान पिता शेख नदीम को हिरासत में लिया. तीनों आरोपी बडनेरा के निवासी बताए गए हैं.

पुलिस अधिकारियों ने क्या बताया?

पुलिस पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों के बयान और मिले साक्ष्यों के बाद पुलिस ने उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद और निजी संबंध मुख्य वजह रहे हैं.