menu-icon
India Daily

Accident In Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम परिसर में हुआ बड़ा हादसा, टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, आठ घायल, जानें हादसे की वजह

Accident In Bageshwar Dham: छतरपुर के बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह बारिश के दौरान टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. हादसे के समय आरती के बाद भारी भीड़ मौजूद थी. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और घायलों का इलाज जारी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Bageshwar Dham
Courtesy: Social Media

Accident In Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है. गुरुवार सुबह आरती के बाद परिसर में लगाया गया टेंट अचानक गिर गया, जिससे एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. यह हादसा छतरपुर के गढ़ा गांव में सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब आरती के बाद बारिश शुरू हो गई थी और श्रद्धालु टेंट के नीचे खड़े थे. अचानक तेज हवा और बारिश के कारण टेंट का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ा. इसी दौरान लोहे का एक एंगल एक श्रद्धालु के सिर पर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अन्य घायल श्रद्धालुओं को तुरंत छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, घायलों की स्थिति स्थिर है.

क्या थी हादसे की वजह?

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश के प्रसिद्ध कथावाचकों और संतों में गिने जाते हैं, जिनके अनुयायियों की संख्या लाखों में है. धाम में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, विशेषकर गुरुवार को भारी भीड़ होती है क्योंकि इस दिन विशेष पूजा और दर्शन की परंपरा है.

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

धाम प्रबंधन समिति की ओर से बताया गया कि हादसे के वक्त बारिश की गति तेज थी और टेंट का एक हिस्सा अचानक नीचे आ गया. हालांकि, मौके पर मौजूद स्वयंसेवकों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया.

संरचना और सुरक्षा व्यवस्था की जांच

हादसे के बाद प्रशासन ने टेंट की संरचना और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच शुरू कर दी है. छतरपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में टेंट की गुणवत्ता और उसकी फिटिंग को लेकर लापरवाही की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.