menu-icon
India Daily

'भैंस के आगे बीन' बजाते नजर आए कांग्रेस विधायक, विधानसभा में क्यों किया अनोखा प्रदर्शन

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस विधायकों ने किसानों की समस्याओं और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. दो विधायकों को प्रतीकात्मक रूप से ‘भैंस’ बनाकर उनके सामने बीन बजाई गई, जिससे यह संदेश दिया गया कि सरकार जनता की आवाज नहीं सुन रही है.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
Congress MLAs

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र इस बार कांग्रेस विधायकों के अनोखे विरोध प्रदर्शन के कारण चर्चा में आ गया. किसानों की समस्याओं और ओबीसी आरक्षण जैसे अहम मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा वो भी बिल्कुल अलग अंदाज में. प्रदर्शन के दौरान दो विधायकों को सांकेतिक रूप से ‘भैंस’ बनाकर उनके सामने बीन बजाई गई, जबकि अन्य विधायकों ने हाथों में गिरगिट के खिलौने लेकर सरकार पर ‘रंग बदलने’ का आरोप लगाया.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा, “सरकार भैंस की तरह बन गई है, जो हमारी बात नहीं सुनती. इसलिए हमने प्रतीकात्मक रूप से बीन बजाई ताकि यह दिखाया जा सके कि जनता की आवाज भी अब सरकार को नहीं सुनाई देती.” उन्होंने खाद-बीज की कमी, किसानों से जुड़े घोटालों और जवाबदेही की कमी जैसे मुद्दों को भी उठाया.

प्रदर्शन का दूसरा रूप OBC आरक्षण पर केंद्रित 

प्रदर्शन का दूसरा रूप ओबीसी आरक्षण पर केंद्रित रहा. मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया. इस दौरान वे हाथों में गिरगिट के खिलौने लेकर पहुंचे और सरकार पर ओबीसी समुदाय के साथ धोखा करने का आरोप लगाया.

BJP ने वोट के लिए नीतियों को बदला-उमंग 

उमंग सिंघार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार चुप रहती है, लेकिन जैसे ही चुनाव पास आते हैं, ओबीसी वोटबैंक को साधने की कोशिशें तेज हो जाती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार ने गिरगिट की तरह रंग बदलकर सिर्फ वोट के लिए नीतियों को बदलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के इन विरोध प्रदर्शनों ने विधानसभा सत्र की शुरुआत को ही राजनीतिक रूप से गरमा दिया है.