मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र इस बार कांग्रेस विधायकों के अनोखे विरोध प्रदर्शन के कारण चर्चा में आ गया. किसानों की समस्याओं और ओबीसी आरक्षण जैसे अहम मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा वो भी बिल्कुल अलग अंदाज में. प्रदर्शन के दौरान दो विधायकों को सांकेतिक रूप से ‘भैंस’ बनाकर उनके सामने बीन बजाई गई, जबकि अन्य विधायकों ने हाथों में गिरगिट के खिलौने लेकर सरकार पर ‘रंग बदलने’ का आरोप लगाया.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा, “सरकार भैंस की तरह बन गई है, जो हमारी बात नहीं सुनती. इसलिए हमने प्रतीकात्मक रूप से बीन बजाई ताकि यह दिखाया जा सके कि जनता की आवाज भी अब सरकार को नहीं सुनाई देती.” उन्होंने खाद-बीज की कमी, किसानों से जुड़े घोटालों और जवाबदेही की कमी जैसे मुद्दों को भी उठाया.
प्रदर्शन का दूसरा रूप ओबीसी आरक्षण पर केंद्रित रहा. मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया. इस दौरान वे हाथों में गिरगिट के खिलौने लेकर पहुंचे और सरकार पर ओबीसी समुदाय के साथ धोखा करने का आरोप लगाया.
उमंग सिंघार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार चुप रहती है, लेकिन जैसे ही चुनाव पास आते हैं, ओबीसी वोटबैंक को साधने की कोशिशें तेज हो जाती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार ने गिरगिट की तरह रंग बदलकर सिर्फ वोट के लिए नीतियों को बदलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के इन विरोध प्रदर्शनों ने विधानसभा सत्र की शुरुआत को ही राजनीतिक रूप से गरमा दिया है.
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: Congress leaders protest against the Madhya Pradesh government over several issues. pic.twitter.com/0mEIWXqrfg
— ANI (@ANI) July 29, 2025