बारिश से बचना पड़ा भारी! रीवा में पेड़ के नीचे खड़े परिवार पर गिरी आसमानी बिजली, तीन की मौत ने हिला दिया दिल
Madhya Pradesh Weather Accident: रीवा में आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें पति-पत्नी और उनका मासूम बेटा शामिल हैं. इस घटना में परिवार के दो अन्य सदस्य बुरी तरह झुलस गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

Madhya Pradesh Weather Accident: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े एक ही परिवार के तीन सदस्यों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. यह हादसा रीवा के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूपुर नैनाशक्ति गांव में हुआ.
गुरुवार को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान आशीष वासुदेवा अपने परिवार के साथ आम के पेड़ के नीचे खड़ा था. तेज गरज के साथ बिजली ठीक उसी पेड़ पर गिरी, जिसके नीचे परिवार खड़ा था. बिजली गिरते ही आशीष, उनकी पत्नी ज्योति और मासूम बेटा किशन इसकी चपेट में आ गए. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलसे
घटना के समय परिवार के दो अन्य सदस्य भी मौके पर मौजूद थे, जो बुरी तरह झुलस गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी हुई है.
गांव में पसरा मातम
घटना की सूचना मिलते ही सेमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया, 'आशीष, उनकी पत्नी ज्योति और बेटे किशन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलसे हैं.' गांव में घटना के बाद गहरा शोक व्याप्त है, हर कोई इस असमय त्रासदी से स्तब्ध है.
सतर्कता की जरूरत
मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि बारिश और गरज के दौरान पेड़ के नीचे खड़ा होना खतरनाक हो सकता है. आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं इस बात की पुष्टि करती हैं कि मौसम के खतरों के प्रति जागरूक रहना और सावधानी बरतना आवश्यक है.
Also Read
- Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को हर मिलेंगे ₹3000 महीने, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
- भोपाल दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के लिए महिला पुलिस तैनात; जानें क्या-क्या चीजें रहेंगी बंद
- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ली राम मंत्र की दीक्षा, बदले में गुरु रामभद्राचार्य ने दक्षिणा में PoK मांगा