Karnataka Crime News: दक्षिण गोवा के जंगल में एक 22 वर्षीय युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बेंगलुरु की रहने वाली यह युवती अपने प्रेमी के साथ शादी करने के इरादे से गोवा गई थी, लेकिन वहां दोनों के बीच हुए विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी. इस घटना ने न केवल लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि रिश्तों की नाजुकता पर भी सवाल उठाए हैं.
शादी के बहाने प्रेमिका को गोवा ले गया था प्रेमी
पुलिस के अनुसार बेंगलुरु का यह जोड़ा हाल ही में शादी के लिए गोवा पहुंचा था. दोनों ने वहां कुछ समय साथ बिताया, लेकिन किसी बात को लेकर उनके बीच तीखी बहस हो गई. यह विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमी, जिसका नाम संजय केविन एम. बताया जा रहा है, ने अपनी प्रेमिका रेशनी मोसेस की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को दक्षिण गोवा के प्रताप नगर के जंगल में फेंक दिया और खुद बेंगलुरु भाग गया.
फिर रेत डाला गला: जंगल में फेंकी लाश
सोमवार की शाम को स्थानीय लोगों ने जंगल में रेशनी का शव देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और पाया कि युवती की गला रेतकर हत्या की गई थी. दक्षिण गोवा के पुलिस अधीक्षक टीकम सिंह वर्मा ने बताया कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग और शादी के प्रस्ताव से जुड़े विवाद का नतीजा थी. पुलिस को जांच में एक अहम सुराग मिला—रेशनी के पर्स में एक बस टिकट. इस सुराग के आधार पर पुलिस ने बस अड्डे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संजय को चिन्हित किया.
24 घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार
मात्र 24 घंटे के भीतर गोवा पुलिस ने बेंगलुरु में संजय को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की और बताया कि विवाद के बाद उसने गुस्से में यह कदम उठाया. पुलिस ने पोंडा थाने में हत्या का मामला दर्ज किया और जांच को आगे बढ़ाया. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से घटनास्थल की गहन जांच की जा रही है.