menu-icon
India Daily

ईरान-इज़रायल में फंसे कन्नड़ नागरिकों की होगी सुरक्षित वापसी, बोले-कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को बेंगलुरु में पत्रकारों  बातचीत करते हुए कहा कि विदेशों में युद्धग्रस्त क्षेत्रों में फंसे कन्नड़ नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Iran-Israel Conflict
Courtesy: x

Iran-Israel Conflict: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को बेंगलुरु में पत्रकारों  बातचीत करते हुए कहा कि विदेशों में युद्धग्रस्त क्षेत्रों में फंसे कन्नड़ नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने स्थिति पर बारीकी से नजर रखने की बात कही और प्रभावित लोगों से व्यक्तिगत रूप से बात करने की जानकारी दी. सिद्धारमैया ने कहा, "मैंने युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में फंसे कन्नड़ लोगों से बात की है. 

मुख्यमंत्री ने बताया कि युद्धग्रस्त क्षेत्रों में हवाई अड्डे अभी बंद हैं, लेकिन फंसे हुए कन्नड़ नागरिक फिलहाल सुरक्षित हैं और उनकी देखभाल की जा रही है. उन्होंने आशा जताई कि "कल या परसों हवाई अड्डे के फिर से खुलने की संभावना है. ऐसा होने पर हम उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने की कोशिश करेंगे.'' सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार के साथ निरंतर समन्वय की बात कही, ताकि प्रभावित लोगों की वापसी जल्दी और सुरक्षित हो. राज्य सरकार ने अधिकारियों को प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक संभालने के निर्देश दिए हैं।

ईरान-इजरायल तनाव: क्षेत्रीय संकट गहराया

ईरान और इजरायल के बीच तनाव मंगलवार को लगातार पांचवें दिन और बढ़ गया. ईरानी राज्य टेलीविजन मुख्यालय पर इजरायल के कथित हमले, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, के बाद तेहरान ने अब तक का सबसे बड़ा मिसाइल हमला करने की धमकी दी है. इजरायली सेना ने जवाबी कार्रवाई में रात भर में 30 ईरानी ड्रोनों को नष्ट करने का दावा किया है. दोनों देशों के बीच यह सैन्य तनाव हाल के वर्षों में सबसे लंबा और गंभीर है, जिससे क्षेत्रीय युद्ध की आशंका बढ़ गई है.

वैश्विक प्रतिक्रिया और भारत की चिंता

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन से अचानक वापसी के बाद सोशल मीडिया पर चेतावनी दी, "सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए." दूसरी ओर, भारत ने पश्चिम एशिया में रहने वाले लगभग 90 लाख भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. भारत सरकार ने दोनों देशों से तनाव कम करने और कूटनीति के जरिए समाधान निकालने की अपील की है.