menu-icon
India Daily

Karnataka Weather: भारी बारिश के चलते इन इलाकों में स्कूल-कॉलेज को छुट्टी, IMD ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट

बेंगलुरु में सोमवार को हल्की और कुछ स्थानों पर बिखरी हुई बारिश देखी गई, जबकि कर्नाटका के अन्य हिस्सों में भारी बारिश ने दस्तक दी. खासकर, मैसूर, कोडागु और तटीय इलाकों में बारिश का कहर रहा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Karnataka Weather
Courtesy: Pinterest

Karnataka Weather: बेंगलुरु में सोमवार को हल्की और कुछ स्थानों पर बिखरी हुई बारिश देखी गई, जबकि कर्नाटका के अन्य हिस्सों में भारी बारिश ने दस्तक दी. खासकर, मैसूर, कोडागु और तटीय इलाकों में बारिश का कहर रहा. मौसम के कारण मैसूर और कोडागु में स्कूलों और कॉलेजों को छुट्टी दे दी गई.

दक्षिण कर्नाटका जिले में भारी बारिश के कारण स्थानीय झरनों में जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली. मुडबिद्री के एरुगुंडी जलप्रपात के पास पांच पर्यटक अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण चट्टानों पर फंस गए थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने रस्सियों के सहारे उन्हें सुरक्षित बचा लिया. इसके बावजूद, कई पर्यटक लगातार जलप्रपात के शीर्ष के करीब खतरे से भरे रास्तों पर जाते रहते हैं, जबकि अधिकारियों ने बार-बार चेतावनियां दी हैं.

IMD द्वारा जारी अलर्ट

भारत मौसम विभाग (IMD) ने तटीय कर्नाटका के लिए आज और कल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी है कि यहां भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. वहीं, उत्तर कर्नाटका में IMD ने अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें बहुत भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. दक्षिण कर्नाटका में भी भारी बारिश की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है.

कृष्णा नदी में जल प्रवाह की उम्मीद

राज्य के उत्तरी हिस्से में, महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट और कर्नाटका के बेलगावी जिले में भारी बारिश के बाद कृष्णा नदी में फिर से पानी बहने लगा है. किसान अब उम्मीद कर रहे हैं कि नदी के सूखे तलाबों में पानी भरने से उनकी फसलों को फायदा मिलेगा. विजयपुर के अलमाटी जलाशय में जल स्तर में लगभग 3 फीट की बढ़ोतरी देखी गई है. रविवार सुबह जलाशय में 27.284 टीएमसी पानी था और पानी का बहाव अधिक था. जलाशय की पूर्ण क्षमता 123.081 टीएमसी है.

सम्बंधित खबर