बेंगलुरु: बेंगलुरु के जालहल्ली क्रॉस इलाके में एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स फ्लाईओवर के खोखले पिलर के अंदर आराम से सोता हुआ पाया गया. राहगीरों ने जब यह दृश्य देखा तो उनके होश उड़ गए. देखने वालों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर कोई व्यक्ति इतनी तंग और ऊंची जगह में कैसे पहुंच सकता है.
मौके पार मौजूद लोगों के मुताबिक, वह व्यक्ति काफी देर से उसी पिलर के अंदर लेटा हुआ था. बाहर लोगों की भीड़ जुटने के बावजूद उसे इसका कोई अंदाजा नहीं था. किसी ने यह दृश्य अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दिया. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया कि जालहल्ली क्रॉस से एक चौंकाने वाला मामला, जहां एक आदमी फ्लाईओवर के खोखले हिस्से में सोता हुआ मिला.
Desperation or Neglect? Man Found Sleeping Inside Flyover Pillar at Jalahalli Cross Highlights Harsh Reality of Urban Poverty
A shocking incident was reported from Jalahalli Cross, where a man was found sleeping inside a hollow section of a flyover pillar. The bizarre sight… pic.twitter.com/s6EWWLnqcO— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) November 11, 2025Also Read
वीडियो पोस्ट होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया. कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने इसे देखा और साझा किया. लोगों ने न सिर्फ हैरानी जताई बल्कि बेंगलुरु में बेघर लोगों की स्थिति पर सवाल भी उठाए. कई यूजर्स ने इसे शहर में आश्रयों की कमी से जोड़ते हुए कहा कि “अगर लोगों को सोने की सुरक्षित जगहें नहीं मिलेंगी, तो ऐसे नजारे आम हो जाएंगे.”
वहीं कुछ यूजर्स ने इसे स्टंट या किसी मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की हरकत बताया. एक यूजर ने लिखा, “ये तुरंत जांच का विषय है. अगर वह शख्स मदद का मोहताज है, तो हमें उसकी सहायता करनी चाहिए, लेकिन अगर यह कोई स्टंट है तो उसे सबक सिखाया जाना चाहिए.”
दूसरे यूजर ने पूछा, “वह पिलर की इतनी ऊंचाई तक आखिर पहुंचा कैसे? यह न केवल खतरनाक है बल्कि हादसे की वजह भी बन सकता है.” कुछ लोगों ने अंदेशा जताया कि संभवतः वह मजदूर होगा और पिलर पर काम चलने के दौरान उसने अंदर आराम करने की कोशिश की होगी.
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने पीएन्या पुलिस स्टेशन को जांच के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों ने कहा कि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए फ्लाईओवर साइट और निगरानी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि वह शख्स कौन था और पिलर के अंदर कैसे पहुंचा, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और शहर में बेघर लोगों की स्थिति पर एक गंभीर सवाल जरूर खड़ा कर दिया है.