Karnataka: खतरे में सीएम सिद्दारमैया की कुर्सी, विधायक बोले- तीन महीने में DKS के हाथ में होगी सत्ता 

कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर हलचल देखी जा रही है. राजनीतिक गलियारों में राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि वे अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं. कांग्रेस पार्टी के भीतर मतभेद और कुछ विधायकों के बयानों ने इस मुद्दे को और गरमा दिया है.

web
Kuldeep Sharma

रामनगर से कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन और चन्नागिरी से विधायक शिवगंगा बसवराज जैसे नेता खुलकर डीके शिवकुमार के समर्थन में सामने आए हैं. इकबाल हुसैन ने तो यहां तक कह दिया कि अगले 2 से 3 महीनों में डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने दावा किया कि डीकेएस की मेहनत और योगदान को देखते हुए अब उन्हें सीएम बनना ही चाहिए. उनके इस बयान ने कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बढ़ा दिया है.

शिवकुमार की भूमिका का किया गया जिक्र

इकबाल हुसैन ने याद दिलाया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली 136 सीटों के पीछे डीके शिवकुमार की मेहनत रही है. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा, मेकेदातु परियोजना और कोरोना के दौरान किए गए कार्यों में डीकेएस की अहम भूमिका को भी गिनाया. हुसैन ने सवाल उठाया कि कांग्रेस की स्थिति सुधारने में सबसे ज्यादा योगदान किसका रहा है?.

फैसला हाईकमान का ही होगा

हालांकि इकबाल हुसैन ने ये भी कहा कि कांग्रेस में अनुशासन है और अंतिम निर्णय हाईकमान का ही होगा. उन्होंने साफ किया कि पार्टी में कोई अलग पावर सेंटर नहीं है. वहीं, सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने कहा कि हाईकमान से अभी ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है. इस बीच, जेडीएस की पूर्व विधायक ए. मंजू ने कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान का फायदा उठाकर कुमारस्वामी फिर सीएम बन सकते हैं, जिस पर हुसैन ने तंज कसते हुए कहा-  मंजू किस रिसॉर्ट में सोकर ये सपने देख रही थी मुझे नहीं पता.