menu-icon
India Daily

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा के पीरियड्स पर बयान ने मचाया हंगामा, सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने लिया आड़े हाथ

टीना आहूजा के बयान ने महिलाओं की सेहत और पीरियड्स के दर्द के लिए समाज की सोच को फिर से चर्चा में ला दिया है. अपने बयान के बाद एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा हैं. इस मुद्दे पर अब भी बहस जारी है, और लोगों का मानना है कि ऐसी बातें मेडिकल एक्सपर्ट से ही समझी जानी चाहिए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Tina Period Cramps Controversy
Courtesy: Social Media

Tina Period Cramps Controversy: गोविंदा की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना आहूजा ने हाल ही में एक विवादास्पद बयान दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि केवल मुंबई और दिल्ली की लड़कियों को पीरियड्स के दौरान ऐंठन और दर्द होता है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है और नेटिजन्स ने इसे लेकर उन्हें कड़ी आलोचना की है.

टीना आहूजा ने हाल ही में हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'पंजाब में महिलाओं को यह तक नहीं पता चलता कि वे कब रजोनिवृत्ति से गुजर रही हैं क्योंकि उन्हें कोई दर्द या ऐंठन नहीं होती.' उन्होंने कहा कि 'देसी शरीर' होने के कारण, उन्हें पीरियड्स के दौरान कोई ऐंठन या दर्द का अनुभव नहीं होता. टीना के मुताबिक, 'अगर आप अपना आहार ठीक करती हैं, घी का सेवन करती हैं, डाइटिंग से बचती हैं और अच्छी नींद लेती हैं, तो सब कुछ सामान्य हो जाता है.'

पीरियड्स के दर्द को बताया मनोवैज्ञानिक 

टीना ने दावा किया कि जो महिलाएं ऐंठन का अनुभव नहीं करतीं, वे इसे मनोवैज्ञानिक रूप से महसूस करना शुरू कर देती हैं. उन्होंने कहा कि कई मुद्दे सिर्फ चर्चाओं के कारण होते हैं और पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं भी इसी वजह से बढ़ती हैं. उनका यह बयान खासकर उन महिलाओं को आपत्तिजनक लगा जिन्होंने हार्मोनल समस्याओं या पीसीओएस (PCOS) जैसे विकारों का सामना किया है. 

टीना की बातों का साथ देते हुए उनकी मां और गोविंदा की पत्नी, सुनीता आहूजा ने भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा, 'अगर आप खाने में बदलाव करने का सोच रहे हैं तो पहले डॉक्टर से सलाह लें, ताकि बाद में आपको यह न कहना पड़े कि 'गोविंदा की पत्नी सुनीता ने एक चमचा घी खाने के लिए बोला और दिल में ब्लॉकेज हो गया.'

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

टीना आहूजा के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. एक यूजर ने कहा, 'वह क्या बकवास कर रही हैं? पीसीओएस और एंडोमेट्रियोसिस जैसी गंभीर समस्याओं से पीड़ित महिलाओं को यह सुनकर दुख होगा घी खाने से किसी के स्वास्थ्य को लाभ नहीं होने वाला, खासकर जब हार्मोनल डिसफंक्शन जैसी जटिल समस्याएं हों.' एक और यूजर ने कहा, 'क्या वह प्रमाणित चिकित्सक हैं? हम उनसे सलाह क्यों ले रहे हैं?'

वर्कफ्रंट की बात करें तो, टीना आहूजा ने 2015 में फिल्म 'सेकंड हैंड हसबैंड' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल और बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र भी थे. हालांकि, इस फिल्म के बाद टीना का करियर ज्यादा सफल नहीं रहा और वह अभिनय से दूर हो गईं.