बेंगलुरु से एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां एक कपल को अपनी बालकनी की तस्वीर साझा करते ही जेल जाना पड़ा. अब इस खबर की चर्चा चारों ओर हो रही है. दरअसल उर्मिला कुमारी नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि घर पर लगे पौधों का वीडियो पोस्ट करना उन्हें और उनके पति को जेल भिजवा सकता है. उर्मिला कुमारी अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करती थी. इस बार भी उन्होंने अपने बालकनी में लगे पौधों का एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर उसे पोस्ट कर दिया. इस वीडियो में उर्मिला ने बताया कि उनके बालकनी में उन्होंने कुल 17 गलमे लगाए हैं, जिस में से 2 गमलों में उन्होंने गांजा लगाया है.
पुलिस के मुताबिक कपल ने अपने दरवाजे पर पुलिस को देखा और सबूत मिटाने के लिए जल्दबाजी में पौधे उखाड़कर कूड़ेदान में फेंक दिए. उनका मानना है कि दंपति ने व्यावसायिक लाभ के लिए गांजा उगाया. पौधों के साथ-साथ पुलिस ने कुमारी का फोन भी जब्त कर लिया, जिसका इस्तेमाल उसने अब कुख्यात वीडियो अपलोड करने के लिए किया था. अब उन पर बिक्री के लिए गांजा उगाने के कथित इरादे के लिए नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं.
वहीं पुलिस ने जब दंपति से पूछताछ की तो उन्होंने घर में गांजे का पौधे होने से इनकार कर दिया. हालांकि पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली और इस दौरान उन्हें कुछ पत्ते मिले. पुलिस के अनुसार जब हमने उनके फोन की जांच की, तो यह पुष्टि हुई कि उन्होंने 18 अक्टूबर को वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की थी. जिसमें गांजे का पौधा था.
पुलिस के अनुसार जांच जारी है, जहां वे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या दंपति गांजा के सक्रिय तस्कर है कि नहीं, फिलहाल दोनों का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गए हैं. पूछताछ के दौरान दंपति ने जल्दी पैसे कमाने के लिए गांजा उगाने की बात कबूल की है. दंपति पहली मंजिल पर रहता था और फास्ट फूड जॉइंट ग्राउंड फ्लोर पर है. वहीं दंपति को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. उनके खिलाफ Narcotic Drugs and Psychotropic Substances का मामला दर्ज किया है.