menu-icon
India Daily

कपल ने घर की बालकनी की तस्वीर की शेयर, जानें ऐसा क्या आया नजर कि सीधे पहुंच गए जेल

बेंगलुरु में एक कपल ने जैसे ही अपनी बालकनी की फोटो साझा की, वैसे ही पुलिस उनके घर पहुंच गई. दरअसल दंपति ने बालकनी में गांजा का पौधा लगा रखा था. जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली. जिसको देखते ही पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया. दोनों पति पत्नि के खिलाफ Narcotic Drugs and Psychotropic Substances का मामला दर्ज किया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bengaluru news
Courtesy: Social Media

बेंगलुरु से एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां एक कपल को अपनी बालकनी की तस्वीर साझा करते ही जेल जाना पड़ा. अब इस खबर की चर्चा चारों ओर हो रही है. दरअसल उर्मिला कुमारी नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि घर पर लगे पौधों का वीडियो पोस्ट करना उन्हें और उनके पति को जेल भिजवा सकता है. उर्मिला कुमारी अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करती थी. इस बार भी उन्होंने अपने बालकनी में लगे पौधों का एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर उसे पोस्ट कर दिया. इस वीडियो में उर्मिला ने बताया कि उनके बालकनी में उन्होंने कुल 17 गलमे लगाए हैं, जिस में से 2 गमलों में उन्होंने गांजा लगाया है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिक्किम के नामची से आने वाले  37 वर्षीय सागर गुरुंग और उनकी पत्नी उर्मिला कुमारी सदाशिवनगर के एमएसआर नगर में रहते थे. सागर जहां खाने-पीने के व्यवसाय में हैं. वहीं उनकी पत्नी उर्मिला, जिनका शगल ऑनलाइन वीडियो देखना और तस्वीरें देखना है, ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सक्रिय होने का फैसला किया हालांकि, इस पत्तेदार कतार में दो गांजा के पौधे थे, जिन्हें नेटिज़ेंस ने चिह्नित किया.
पुलिस की एफआईआर की मानें तो, 'बुनियादी जानकारी प्राप्त करने के बाद, हमने 5 नवंबर की दोपहर को जोड़े के घर पर छापा मारा. शुरू में, उन्होंने गांजा के पौधों पर हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया. हमने निरीक्षण किया और दो गमलों से पौधों के उखड़ने के संकेत पाए. आगे की पूछताछ में, जोड़े ने उन पौधों में गांजा उगाने की बात कबूल की और हमें वह डस्टबिन दिखाया, जहां उन्होंने उन्हें फेंका था. पौधों का वजन 54 ग्राम था, और हमने उन्हें जब्त कर लिया.'

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक कपल ने अपने दरवाजे पर पुलिस को देखा और सबूत मिटाने के लिए जल्दबाजी में पौधे उखाड़कर कूड़ेदान में फेंक दिए. उनका मानना ​​है कि दंपति ने व्यावसायिक लाभ के लिए गांजा उगाया. पौधों के साथ-साथ पुलिस ने कुमारी का फोन भी जब्त कर लिया, जिसका इस्तेमाल उसने अब कुख्यात वीडियो अपलोड करने के लिए किया था. अब उन पर बिक्री के लिए गांजा उगाने के कथित इरादे के लिए नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं. 

घर में गांजे का पौधा लगाना पड़ गया कपल को भारी

वहीं पुलिस ने जब दंपति से पूछताछ की तो उन्होंने घर में गांजे का पौधे होने से इनकार कर दिया. हालांकि पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली और इस दौरान उन्हें कुछ पत्ते मिले. पुलिस के अनुसार जब हमने उनके फोन की जांच की, तो यह पुष्टि हुई कि उन्होंने 18 अक्टूबर को वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की थी. जिसमें गांजे का पौधा था.

जमानत पर रिहा हुए दंपति

पुलिस के अनुसार जांच जारी है, जहां वे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या दंपति गांजा के सक्रिय तस्कर है कि नहीं, फिलहाल दोनों का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गए हैं. पूछताछ के दौरान दंपति ने जल्दी पैसे कमाने के लिए गांजा उगाने की बात कबूल की है. दंपति पहली मंजिल पर रहता था और फास्ट फूड जॉइंट ग्राउंड फ्लोर पर है. वहीं दंपति को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. उनके खिलाफ Narcotic Drugs and Psychotropic Substances का मामला दर्ज किया है.