India First Case For HMPV Virus: कोविड-19 महामारी के बाद HMPV नामक वायरस ने चीन में दस्तक दी है. अभी तक तो भारत इससे अनछुआ था लेकिन अब भारत में भी इसका पहला मामला सामने आ गया है. बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस पाया गया है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि इसकी लैब टेस्टिंग उनकी तरफ से नहीं की गई है, लेकिन एक निजी अस्पताल से इसकी रिपोर्ट आई है. ऐसे में शक करने की कोई वजह ही नहीं है.
HMPV आमतौर पर बच्चों में पाया जाता है और फ्लू के मामलों में से लगभग 0.7 प्रतिशत में यह वायरस होता है. फिलहाल, इस वायरस के स्ट्रेन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.
HMPV वायरस के लक्षण सामान्य सर्दी-खांसी जैसे होते हैं, जैसे कि खांसी, गले में घरघराहट, नाक बहना या गले में खराश. यह वायरस छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए गंभीर हो सकता है, खासकर जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है. संक्रमित लोगों को सांस लेने में दिक्कत और फ्लू जैसे लक्षण भी हो सकते हैं.
दिल्ली में, स्वास्थ्य विभाग ने इस वायरस से निपटने के लिए एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली की हेल्थ सर्विस की डायरेक्टर जनरल डॉ. वंदना बग्गा ने रविवार को मेडिकल अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें वायरस के बढ़ते मामलों पर चर्चा की गई. उन्होंने अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि वे इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों की जानकारी IHIP पोर्टल के जरिए तुरंत दें.
संदिग्ध मामलों के लिए आइसोलेशन प्रोटोकॉल लागू करने की सलाह दी गई है और अस्पतालों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि मरीजों को सही इलाज मिले. अस्पतालों को पैरासिटामोल, एंटीहिस्टामाइन, ब्रोन्कोडायलेटर्स और कफ सिरप की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.