menu-icon
India Daily

टेंशन! कर्नाटक सरकार ने नए वायरल HMPV को लेकर जारी किया एडवाइजरी, बताया क्या करें और क्या नहीं

कोरोना के बाद एक बार फिर से एक और वायरस कोहराम मचाने को तैयार है. इसकी भी जड़ें चीन में ही है. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने भारत में भी कदम रख दिया है. ये खतरा बढ़ ना जाए इसलिए देश की सरकार पहले से ही पूरी तैयारी कर रही है. इसे लेकर कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
HMPV Advisory in Karnataka
Courtesy: Pinteres

HMPV Advisory in Karnataka: चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के फैलने की चिंताओं के बीच , स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि राज्य में इस बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है. चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के फैलने की चिंताओं के बीच , स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि राज्य में इस बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है.

कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में दिसंबर 2024 में राज्य में सामान्य सर्दी, ILI और SARI के मामलों में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं देखी गई. एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) के परियोजना निदेशक डॉ. अंसार अहमद ने STOI को बताया,

HMPV के बारे में?

HMPV एक श्वसन संबंधी बीमारी है जो सर्दियों के दौरान सर्दी और फ्लू जैसे लक्षण पैदा करती है , खासकर बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करती है. एक निवारक कदम के रूप में, विभाग ने जनता के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

क्या करें और क्या नहीं?

भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने, उचित श्वसन स्वच्छता का अभ्यास करने और साबुन, पानी या अल्कोहल-आधारित सैनिटाइजर का उपयोग करके हाथ साफ करने के लिए. बुखार, खांसी या छींकने वाले लोगों को घर पर रहने की सलाह दी जाती है. पर्याप्त हाइड्रेशन और पौष्टिक आहार की सिफारिश की गई है.

विभाग ने टिशू पेपर का दोबारा इस्तेमाल न करने, बीमार व्यक्तियों के साथ निकट संपर्क न करने और तौलिये और लिनन जैसी व्यक्तिगत वस्तुओं को साझा न करने की सलाह दी है. अतिरिक्त सावधानियों में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचना, चेहरे को कम से कम छूना और खुद दवा लेने से बचना शामिल है.

एडवाइजरी जारी

बेंगलुरु, कर्नाटक: कर्नाटक सरकार ने नए वायरस एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के प्रसार को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में संक्रमण को रोकने के लिए क्या करें, क्या न करें और एहतियाती उपाय बताए गए हैं.