menu-icon
India Daily

बेंगलुरु डकैती कांड का सनसनीखेज खुलासा, कांस्टेबल सहित 3 गिरफ्तार, दिनदहाड़े हुई थी 7 करोड़ की लूट

बेंगलुरु डकैती कांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है. बता दें कि बदमाशों ने कैश वैन से दिनदहाड़े 7 करोड़ की लूट को अंजाम दिया था.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Bengaluru Cash Van Hesit India Daily
Courtesy: X

बेंगलुरु: बेंगलुरु में कुछ दिनों पहले हुई 7 करोड़ रुपए की बड़ी डकैती का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था क्योंकि आरोपियों ने कैश वैन को निशाना बनाते हुए दिनदहाड़े करोड़ों रुपए लूट लिए थे.

बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल है. पुलिस का कहना है कि कॉन्स्टेबल की अंदरूनी जानकारी और प्लानिंग के कारण ही यह पूरी वारदात इतनी आसानी से अंजाम दी गई.

इसके अलावा, इस गिरोह में शामिल एक और आरोपी CMS कंपनी का पूर्व कर्मचारी है, जो कैश मैनेजमेंट से जुड़ा काम करता था, जबकि तीसरा आरोपी कैश वैन का इंचार्ज ही निकला. पुलिस के अनुसार, तीनों के बीच पहले से साज़िश रची गई थी और उसी के तहत कैश वैन को रास्ते में रोककर लूट को अंजाम दिया गया.

पुलिस ने लगातार दबिश देकर आरोपियों को दबोचा

पुलिस ने छापेमारी और तकनीकी जांच के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने लूट की बात कबूल कर ली है. पुलिस ने अब तक लूटे गए 7 करोड़ रुपए में से 5.76 करोड़ रुपए बरामद कर लिए हैं, जबकि बाकी रकम की तलाश जारी है.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण था क्योंकि आरोपी पुलिस और कैश वैन सिस्टम की जानकारी रखते थे. इसी कारण उन्होंने वारदात को बेहद प्रोफेशनल अंदाज में अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी कॉन्स्टेबल की भूमिका, धन के इस्तेमाल और बाकी रकम की लोकेशन का पता लगाने में जुटी है.

कैश वैन सुरक्षा सिस्टम पर भी सवाल

इस घटना के सामने आने के बाद कैश वैन सुरक्षा सिस्टम पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा.