Bengaluru Suicide: बेंगलुरु के नेलमंगला थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 22 साल की नर्स ने खुदकुशी कर ली. वजह बनी– उसके दोस्त के पिता द्वारा की गई ब्लैकमेलिंग और लगातार मानसिक उत्पीड़न. पीड़िता भावना, तुमकुरु जिले की रहने वाली थी और एक निजी अस्पताल में काम करती थी.
पुलिस जांच में सामने आया कि भावना को उसकी सहेली के पिता नवीन ने पहले बातों में उलझाया, फिर उसकी एक निजी तस्वीर लेकर शादी का दबाव बनाना शुरू किया. मानसिक तनाव से जूझ रही भावना पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन इस बार वह जिंदगी की जंग हार गई.
भावना मैसूर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. उसी दौरान उसके पिता अक्सर पैसे उसकी सहेली के मोबाइल नंबर के जरिए भेजते थे. यहीं से नवीन ने भावना का नंबर हासिल किया और उससे दोस्ती करने लगा. पढ़ाई खत्म होने के बाद भी वह लगातार उसके संपर्क में बना रहा. एक बार उसने उसे एक धार्मिक स्थल घुमाने के बहाने बुलाया और वहां उसकी एक निजी तस्वीर चुपचाप ले ली.
नवीन ने उस तस्वीर को हथियार बनाकर भावना पर शादी का दबाव बनाया. उसने कहा कि अगर भावना ने किसी और से रिश्ता जोड़ा या शादी की, तो वह उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर भावना ने 15 दिन पहले आत्महत्या की कोशिश की थी. परिवार ने तब पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई और आरोपी को चेतावनी दिलवाई गई. भावना की काउंसलिंग भी करवाई गई, लेकिन दर्द कम नहीं हुआ.
भावना पिछले हफ्ते ही अपनी मौसी के घर नेलमंगला गई थी. लेकिन गुरुवार को उसने वहां फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस अब मामले की फिर से जांच कर रही है. गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले भी बेंगलुरु में ऐसी ही एक घटना में 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुहासी सिंह ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी.
(नोट: अगर आप या आपका कोई जानने वाला मानसिक तनाव से गुजर रहा है, तो कृपया हेल्पलाइन नंबर 1056 पर कॉल करें. मानसिक स्वास्थ्य के लिए परामर्श लेना बेहद जरूरी है.)