Karnataka News: कर्नाटक के दावणगेरे जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के नयामति इलाके में भारतीय स्टेट बैंक की एक ब्रांच को शातिर चोरों निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि ये घटना पिछले शनिवार और रविवार की है. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर चोरो ने लॉकर से लगभग 13 करोड़ रुपए के जेवरात पर सफाई की है. बता दें कि, यह घटना तब सामने आई जब बैंक के तीन लॉकर से सभी गहने गायब मिले. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल शुरु कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की शुरुआती जांच-पड़ताल से पता चला है कि शातिर चोरों ने 13 करोड़ के जेवरात के साथ-साथ बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और हार्डडिस्क को भी अपने साथ उखाड़ कर ले गए. चोरी की यह घटना पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई थी.ये शातिर चोर बैंक के सभी सीसीटीवी कैमरे और हार्ड डिस्क भी साथ ले गए, ताकि उनके चोरी के सबूत न मिल सकें.
बैंक का अलार्म काफी दिनों से था खराब!
जांच-पड़ताल से पता चला है कि शातिर चोर बैंक में खिड़की की मदद से घुसे थे. वहीं, बताया जा रहा है कि, बैंक का अलार्म काफी दिनों से खराब पड़ा था, जिसके चलते चोरों द्वारा बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद भी नहीं बजा था.
गैस कटर की मदद से तोड़ा लॉकर
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस की जांच-पड़ताल में पता चला है कि बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद गैस कटर का इस्तेमाल करके लॉकर को तोड़ा था. वहां से गहने लेकर फरार हो गए. इसके अलावा जांच में खुलासा हुआ है कि वारदात को अंजाम देने वाले शातिर इतने तेज थे कि पुलिस के डॉग स्कॉड टीम को चकमा देने के लिए मिर्च के पाउडर बैंक में फेंक दिए और वहां से भाग गए. ताकि, स्निफर डॉग उनकी स्मेल को पहचान न पाएं. पुलिस का मानना है कि चोर बेहद पेशेवर थे और उनके पास पहले से ही चोरी की पूरी योजना तैयार थी.