देवघर: झारखंड के देवघर-मधुपुर में ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाने वाले महिला चोर गिरोह की सक्रियता एक बार फिर सामने आई है. मंगलवार को शहर की एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी दुकान में दो महिलाएं ग्राहक बनकर पहुंचीं और दुकानदार का ध्यान भटकाकर पायल चोरी करने की कोशिश की.
हालांकि चोरी की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. मामले ने इलाके में सुरक्षा और सतर्कता को लेकर नई चिंता भी पैदा कर दी है.
देवघर-मधुपुर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से ज्वेलरी से जुड़े चोरी के मामलों में महिला गिरोह की सक्रियता देखी जा रही है. मंगलवार को भी मां जगदम्बा ज्वेलर्स में दो महिलाएं ग्राहक बनकर पहुंचीं और दुकानदार से पायल दिखाने का आग्रह किया. दुकान में भीड़ न होने का फायदा उठाकर उन्होंने जल्दी-जल्दी कई डिजाइन देखने की बात कही, जिससे दुकानदार का ध्यान थोड़ा बंट गया. इसी दौरान दोनों ने बड़ी चालाकी से पांच जोड़ी पायल चोरी कर ली.
चोरी के तुरंत बाद दुकानदार को कुछ गड़बड़ महसूस हुई. उसने काउंटर चेक किया तो पायल कम निकलीं. संदेह होने पर दुकान का सीसीटीवी देखा गया, जिसमें दोनों महिलाएं साफ तौर पर पायल चुराते दिखाई दीं. फुटेज में दिख रहा था कि दोनों शॉल ओढ़कर बैठी थीं और दुकानदार के झुकते ही उन्होंने पायल उठाकर शॉल में छिपा लिया. वीडियो सामने आते ही आसपास के लोग भी दुकान पर जुटने लगे.
सीसीटीवी देखने के बाद दुकानदार ने शोर मचाया, जिसके बाद बाजार के लोग तुरंत हरकत में आए और दोनों महिलाओं को वहीं पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही मधुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई. पुलिस ने सबसे पहले चोरी की वस्तुएं बरामद कीं और दोनों से पूछताछ शुरू की. प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने अपने बारे में सीमित जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस उनके बैकग्राउंड की जांच कर रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुरुआती जानकारी में पता चला है कि दोनों महिलाएं बिहार के लखीसराय जिले की रहने वाली हैं। पुलिस को आशंका है कि यह कोई संगठित गिरोह है, जो राज्यों में घूमकर ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाता है। पुलिस टीम गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे संभव हैं, क्योंकि आरोपी एक ही पैटर्न में चोरी करने की कोशिश कर रही थीं।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फुटेज में महिलाएं दुकानदार की नजर बचाकर पायल चुराते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने दुकानदारों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है और सभी दुकानों को सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की सलाह दी गई है.