रांची: झारखंड स्थापना दिवस समारोह के लिए आयोजित 'जतरा कार्यक्रम' के कारण रविवार को रांची में यातायात में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. नगर प्रशासन ने सुचारू कार्यवाही और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की आवाजाही पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. अधिकारियों के अनुसार, शहर के कई प्रमुख मार्ग सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक पूरी तरह बंद रहेंगे और इस दौरान इन इलाकों से किसी भी वाहन को गुजरने की अनुमति नहीं होगी.
डोरंडा से बिरसा मुंडा जेल तक के मुख्य मार्ग, साथ ही कोकर और लालपुर मार्ग पूरी तरह से बंद रहेंगे. यातायात पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जतरा कार्यक्रम समाप्त होने तक इन मार्गों पर किसी भी वाहन चाहे वह छोटी कार हो, बड़े मालवाहक वाहन, ऑटो या ई-रिक्शा को चलने की अनुमति नहीं होगी.
यातायात पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने शनिवार को आधिकारिक आदेश जारी किया और नागरिकों से जतरा मार्ग पर चार पहिया वाहनों का उपयोग करने से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों को केवल आपातकालीन स्थितियों में ही कारों का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि भारी भीड़ और आवाजाही पर प्रतिबंध के कारण जाम लग सकता है.
डोरंडा - राजेंद्र चौक -सुजाता चौक -रतन पावर हाउस -वूल हाउस -उर्दू लाइब्रेरी -सर्जना चौक -अल्बर्ट एक्का चौक -छड़ी तालाब -बिरसा मुंडा जेल -जेल चौक - रदुम चौक - सुभाष चौक - शहीद चौक - न्यूक्लियस मॉल - लालपुर चौक - डिस्टिलरी ब्रिज - तिरिल मोड़ - कोकर बाजार -कोकर चौक. यह प्रतिबंध सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होंगे, जिनमें बड़े और छोटे मालवाहक वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा और चार पहिया वाहन शामिल हैं.
रविवार को सुबह 6 बजे से आधी रात तक भारी वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
प्रतिबंधित घंटों के दौरान सभी मालवाहक वाहनों को केवल रिंग रोड से ही गुजरना होगा.
यातायात के दबाव के आधार पर, पुलिस जरूरत पड़ने पर अस्थायी रूप से रूट डायवर्ट कर सकती है या कुछ सड़कों परवाहनों की आवाजाही रोक सकती है.
प्रशासन ने निवासियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और असुविधा से बचने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्रों से बचें. जतरा में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, इसलिए इन उपायों का उद्देश्य रांची में व्यवस्था बनाए रखना और सुरक्षित उत्सव सुनिश्चित करना है.