Ramdas Soren Passes Away: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का शुक्रवार को 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता कुणाल सारंगी ने बताया, "दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज करा रहे राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अब नहीं रहे." बता दें कि सोरेन का दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. यहां उन्हें 2 अगस्त को भर्ती कराया गया था.
रामदास सोरेन अपने आवास पर बेहोश हो गए थे जिसक बाद जमशेदपुर से एयरलिफ्ट करके उन्हें दिल्ली लाया गया था. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "रामदास दा (भाई) को हमें ऐसे छोड़कर नहीं जाना चाहिए था. दादा को अंतिम प्रणाम..."
ऐसे छोड़ कर नहीं जाना था रामदास दा...
अंतिम जोहार दादा... pic.twitter.com/5cKZkpIe9Z— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 15, 2025Also Read
- Jharkhand News: घर के सेप्टिक टैंक में हुई तीन सगे भाइयों समेत चार की मौत, घर में पसरा सन्नाटा, जानें क्या थी मौत की वजह?
- 1200 साइबर फ्रॉड, 484 ड्रग तस्कर गिरफ्तार, झारखंड पुलिस का बड़ा एक्शन, 27,000 एकड़ अफीम की खेती किया नष्ट
- झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के बढ़ाए पैसा, जानें अब कितने मिलेंगी रकम
झारखंड ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि राज्य के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. वहीं, बीजेपी के अर्जुन मुंडा ने भी सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया. इन्होंने कहा कि रामदास सोरेन के निधन से उन्हें गहरा दुःख हुआ है. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, "ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति."
पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने भी सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति."
झारखंड के स्कूली शिक्षा व निबंधन मंत्री श्री रामदास सोरेन जी के निधन का दुखद समाचार मिला।
— Raghubar Das (@dasraghubar) August 15, 2025
बाबा बैद्यनाथ उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति। pic.twitter.com/CyBbMZcXZS