menu-icon
India Daily

Jharkhand News: घर के सेप्टिक टैंक में हुई तीन सगे भाइयों समेत चार की मौत, घर में पसरा सन्नाटा, जानें क्या थी मौत की वजह?

झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय के पास नवादा गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. यहां तीन सगे भाइयों सहित चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Jharkhand News
Courtesy: X

3 brother death in Garhwa jharkhand: झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय के पास नवादा गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. यहां तीन सगे भाइयों सहित चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. ये घटना एक सेप्टिक टैंक की सेटरिंग खोलने के दौरान हुई, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया. नवादा गांव में इस हादसे ने सन्नाटा और दुख का माहौल पैदा कर दिया.

मृतकों की पहचान मोती चौधरी के तीन पुत्रों राजू शेखर चौधरी (55), अजय चौधरी (50), चंद्रशेखर चौधरी (42) और गांव के ही मल्टू राम के रूप में हुई है. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, राजू शेखर चौधरी के घर पर निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें एक नया सेप्टिक टैंक बनाया गया था. इस टैंक की सेटरिंग खोलने के दौरान यह भयावह हादसा हुआ.

एक-एक कर टैंक में उतरे, कोई नहीं लौटा

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सेटरिंग खोलने के लिए सबसे पहले मल्टू राम टैंक में उतरा, लेकिन वह लंबे समय तक बाहर नहीं आया. उसे देखने के लिए राजू शेखर चौधरी टैंक में गए, लेकिन वह भी वापस नहीं लौटे. इसके बाद चिंतित होकर अजय चौधरी और फिर चंद्रशेखर चौधरी भी टैंक में उतरे, लेकिन चारों ही अंदर फंस गए और जिंदा बाहर नहीं आ सके.

देर से समझ आए हालात, तब तक हो चुकी थी अनहोनी

जब ग्रामीणों को यह समझ में आया कि चारों लोग टैंक से बाहर नहीं निकल रहे, तब उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने चारों को टैंक से बाहर निकाला और तुरंत गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे

हादसे की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार और गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गढ़वा सदर अस्पताल की उपाधीक्षक मेहरून यामिनी ने बताया, "शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. खून और अंगों के सैंपल ले लिए गए हैं, जिससे मौत की असल वजहों का पता चल सकेगा." शुरूआती जांच में अधिकारियों ने आशंका जताई है कि सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस की वजह से दम घुटने से चारों लोगों की मौत हुई.