menu-icon
India Daily

नए साल पर करोड़ों की शराब पी जाएंगे झारखंडवासी, पिछले साल 3 करोड़ तो इस साल 85 करोड़ तक पहुंचेगा आंकड़ा

Jharkhand News: झारखंड में नए साल के जश्न के लिए शराब की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. पिछले साल रांची में 31 दिसंबर को 4.53 करोड़ और 1 जनवरी को 3 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी. इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 85 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है. शराब दुकानदारों को पॉपुलर ब्रांड्स की कमी न होने के निर्देश दिए गए हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Jharkhand News
Courtesy: Freepik

Jharkhand News: झारखंड में नए साल का स्वागत करने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. खासकर शराब दुकानदारों ने नए साल के जश्न के लिए शराब का स्टॉक जमा करना शुरू कर दिया है. राजधानी रांची में इस साल शराब की रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद जताई जा रही है. पिछले साल 2023 में 31 दिसंबर को रांची में 4.53 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई थी, वहीं 1 जनवरी को भी 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब बिकी थी. इस साल शराब की बिक्री और सरकार के रेवेन्यू में और बढ़ोतरी हो सकती है.

राजधानी रांची में नए साल के मौके पर सबसे ज्यादा शराब की खपत होती है. पिछले साल दिसंबर और जनवरी में रांची में 70 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब बिकी थी, लेकिन इस बार यह आंकड़ा बढ़कर 85 करोड़ रुपए तक पहुँचने की संभावना है. शराब दुकानदारों को यह निर्देश दिए गए हैं कि नए साल के दौरान किसी भी पॉपुलर ब्रांड की शराब की कमी नहीं होनी चाहिए, जिससे ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो. साथ ही, शराब की एमआरपी से ज्यादा कीमत पर बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

रांची में दिसंबर 2023 में कुल 71 करोड़ से ज्यादा की शराब बिकी थी, जबकि जनवरी 2024 में भी 70 करोड़ से ज्यादा की शराब बिकने का अनुमान है. नए साल के जश्न में राज्य भर में लगभग 45 करोड़ रुपए से ज्यादा के शराब की बिक्री हो सकती है, और अकेले रांची में करीब 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब बिकने की उम्मीद है. इस बढ़ी हुई शराब बिक्री से सरकार के रेवेन्यू में भी इजाफा होगा. प्रोडक्ट डिपार्टमेंट ने पूरी तैयारी कर रखी है जिससे इस दौरान कोई भी असुविधा न हो और लोग बेहतरीन तरीके से नए साल का जश्न मना सकें.