Jharkhand Gunfight: झारखंड के पलामू जिले में माओवादी से अलग हुए प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के सदस्यों के साथ हुई मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और एक अन्य घायल हो गया. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू के खिलाफ अभियान शुरू किया.
टीएसपीसी के बीच कल देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें दो पुलिस जवान शहीर हो गए. इस दौरान एक जवान घायल हैं. पुलिस ने पलामू के मनातू इलाके में टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू के खिलाफ अभियान शुरू किया था. बता दें कि गंझू पर 10 लाख रुपये का ईनाम था. पुलिस ने यह भी बताया कि मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव में सुरक्षा बलों और टीएसपीसी के सदस्यों के बीच रात करीब 12:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई.
Palamu, Jharkhand: Two police jawans lost their lives and another was injured in an encounter between police and the banned extremist outfit Tritiya Sammelan Prastuti Committee (TSPC) late last night. Police had launched an operation against the TSPC commander Shashikant Ganjhu,…
— ANI (@ANI) September 4, 2025Also Read
- Jamshedpur Cyber Fraud: झारखंड बना इंटरनेशनल साइबर ठगी का गढ़, अमेरिकी नागरिकों को ऐसे बनाया शिकार, विदेश मंत्रालय टेंशन में
- लड़ाई-झगड़े में पत्नी ने पति पर छिड़का पेट्रोल, जिंदा जलाकर उतारा मौत के घाट, शख्स की हालत गंभीर
- Liquor Policy 2025: शराब के शौकीनों के आए अच्छे दिन, दामों में हुई बंपर गिरावट, जानें विदेशी-देशी बोतल के लिए कितना करने होंगे खर्च
पलामू के डीआईजी नौशाद आलम ने ने बताया कि जो जवान घायल हो गया था उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा एक अन्य अधिकारी ने बताया कि केदल गांव में टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू और उसके दस्ते की मौजूदगी की सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया गया.
उन्होंने आगे कहा, "जैसे ही सुरक्षा दल मौके पर पहुंचा, टीएसपीसी के सदस्यों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और उन्हें तुरंत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है.