menu-icon
India Daily

झारखंड के पलामू में सुरक्षाकर्मियों और माओवादी के बीच मुठभेड़, दो शहीद-एक घायल

Jharkhand Gunfight: टीएसपीसी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है और एक अन्य सुरक्षाकर्मी घायल है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Jharkhand Gunfight

Jharkhand Gunfight: झारखंड के पलामू जिले में माओवादी से अलग हुए प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के सदस्यों के साथ हुई मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और एक अन्य घायल हो गया. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू के खिलाफ अभियान शुरू किया.

टीएसपीसी के बीच कल देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें दो पुलिस जवान शहीर हो गए. इस दौरान एक जवान घायल हैं. पुलिस ने पलामू के मनातू इलाके में टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू के खिलाफ अभियान शुरू किया था. बता दें कि गंझू पर 10 लाख रुपये का ईनाम था. पुलिस ने यह भी बताया कि मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव में सुरक्षा बलों और टीएसपीसी के सदस्यों के बीच रात करीब 12:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई.

घायल जवान अस्पताल में भर्ती:

पलामू के डीआईजी नौशाद आलम ने ने बताया कि जो जवान घायल हो गया था उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा एक अन्य अधिकारी ने बताया कि केदल गांव में टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू और उसके दस्ते की मौजूदगी की सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया गया.

उन्होंने आगे कहा, "जैसे ही सुरक्षा दल मौके पर पहुंचा, टीएसपीसी के सदस्यों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और उन्हें तुरंत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है.