menu-icon
India Daily

एनकाउंटर में मारा गया झारखंड का वांटेंड नक्सली, 10 लाख का था इनामी; इलाके में दहशत

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 10 लाख रुपये का इनामी माओवादी मारा गया. यह मुठभेड़ रविवार सुबह गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुर्जुवा पहाड़ी पर हुई.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Jharkhand encounter with Maoists
Courtesy: X

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में रविवार (7 सितंबर) की सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 लाख रुपये के इनामी माओवादी की मौत हो गई. यह घटना गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुरजुवा पहाड़ी पर हुई. पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृत माओवादी की पहचान सीपीआई (माओवादी) के स्वयंभू जोनल कमांडर अमित हंसदा उर्फ अप्तान के रूप में हुई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किश्पोट्टा ने PTI को बताया, “सुबह माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. बाद में तलाशी अभियान के दौरान एक शव बरामद किया गया.” झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और आईजी (ऑपरेशंस) माइकल राज एस ने कहा, “शव की पहचान अमित हंसदा उर्फ अप्तान के रूप में हुई, जो सीपीआई (माओवादी) का जोनल कमांडर था और जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम था.” उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

 खुफिया सूचना पर कार्रवाई

चाईबासा के पुलिस अधीक्षक को गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेलापराल में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी. इसके आधार पर सुरक्षाबलों की टीमों ने सुबह छह बजे तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान माओवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों के दबाव को देखते हुए माओवादी घने जंगलों में भाग गए. तलाशी के दौरान हंसदा का शव और एक हथियार बरामद हुआ.

फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे पहाड़ी इलाके को घेर कर नक्सलियों के भागने के रास्ते बंद करने की कोशिश की जा रही है. चाईबासा एसपी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. हालांकि, इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को भी भेजा गया है.

 माओवादी गतिविधियों पर नकेल

यह मुठभेड़ झारखंड में माओवादी गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की सतत कार्रवाई का हिस्सा है. हंसदा जैसे बड़े माओवादी कमांडर की मौत से संगठन को बड़ा झटका लगा है. पुलिस और सुरक्षाबल क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं.