menu-icon
India Daily

धनबाद में भारी बारिश के चलते अचानक ढहा मकान, मलबे में दबे 6 बच्चे, 3 की मौत

झारखंड के धनबाद जिले में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. बारिश के दौरान बीसीसीएल का एक खाली जर्जर मकान गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं. सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Dhanbad News
Courtesy: X

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. बारिश के दौरान बीसीसीएल का एक खाली जर्जर मकान गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं. सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमएच) में भर्ती कराया गया है.

हादसा झारखंड के लोदना ओपी क्षेत्र के 4 नंबर में हुआ. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी बच्चे लोदना 8 नंबर स्थित बीसीसीएल के खाली मकान के पास खेल रहे थे. तभी अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी बच्चे बीसीसीएल के खाली जर्जर मकान के अंदर छिप गए.

मकान की छत गिर गई

इसी बीच मकान की छत गिर गई, जिसमें सभी बच्चे दब गए. घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों और जेसीबी मशीनों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने सभी बच्चों को बाहर निकाला और एसएनएमएमएच भेजा, जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया. 

घटनास्थल पर मची चीख-पुकार

सभी बच्चों की उम्र 8 से 10 साल के बीच बताई जा रही है. मृतक बच्चों में दो लड़के और एक लड़की शामिल हैं. घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मची हुई है. लोग इस घटना के लिए बीसीसीएल प्रबंधकों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर बीसीसीएल ने इन जर्जर मकानों को पहले ही तोड़ दिया होता, तो आज यह घटना नहीं होती.

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और झरिया विधायक रागिनी सिंह भी मौके पर पहुँचीं और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा दिया जाएगा और ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए ठोस कार्रवाई की जाएगी.