झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में कथित तौर पर जबरन प्रवेश करने के मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और दिल्ली सांसद मनोज तिवारी सहित छह लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इस घटना ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और श्रावण मास में भक्तों की भीड़ के बीच अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाया गया है.
मंदिर में जबरन प्रवेश का आरोप
मंदिर के पुजारी कार्तिक नाथ ठाकुर की शिकायत के आधार पर दर्ज FIR में कहा गया है कि निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कांशिकानाथ दुबे, शेषाद्रि दुबे और अन्य ने श्रावण मास में VVIP प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद गर्भगृह में प्रवेश किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और अन्य के खिलाफ गर्भगृह में प्रवेश, धार्मिक परंपराओं को ठेस पहुंचाने और पुलिस के साथ झड़प कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिए FIR दर्ज की गई है." शिकायत के अनुसार, इस घटना से भक्तों में दहशत फैली और भगदड़ जैसी स्थिति बनी.
कल सीधे थाने आकर गिरफ्तारी दूंगा
निशिकांत दुबे ने इस कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने X पर लिखा, "मुझ पर पूजा करने के लिए केस दर्ज किया गया है. अब तक मेरे खिलाफ 51 मामले दर्ज हो चुके हैं. कल मैं देवघर हवाई अड्डे से सीधे थाने जाऊंगा और गिरफ्तारी दूंगा." उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार दिया.
पूजा करने के कारण यह केस है,अभी तक 51 केस मेरे उपर दर्ज है । कल देवघर एयरपोर्ट से सीधे पुलिस स्टेशन जाकर गिरफ़्तारी दूँगा https://t.co/75wzLi8jFY
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 8, 2025
श्रावण मेला और भक्तों की भीड़
श्रावण मास में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अब तक करीब 55 लाख कांवरिया जलाभिषेक कर चुके हैं. इस दौरान मंदिर में भारी भीड़ के कारण VVIP प्रवेश पर रोक लगाई गई थी, ताकि भक्तों को असुविधा न हो.
विवाद का असर
इस घटना ने राजनीतिक और धार्मिक हलकों में हलचल मचा दी है. आप ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और मंदिर की पवित्रता व भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.