Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी आखिरी चरण में है. इसी क्रम में बीजेपी की ओर से घोषणा पत्र जारी कर दिया गया. पार्टी ने अपने घोषणा पत्रा का नाम संकल्प पत्र दिया गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने इसे जारी करते हुए कहा कि अब झारखंड की जनता ही ये तय करेगी कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए.
उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंड की माटी, बेटी और रोटी तीन की सुरक्षा के लिए काम करेगी. शाह ने जनता में जोश भरते हुए कहा कि ये चुनाव केवल सरकार बदलने का नहीं बल्कि झारखंड का भविष्य बदलने का चुनाव है.
सोरेन सरकार पर बोला हमला
केंद्रीय गृह मंत्री ने संकल्प पत्र को जारी करते हुए हेमंत सरकार पर फिर से हमला बोला है. उन्होंने सोरेन की सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचारा की भेंट चढ़ा दिया. उन्होंने कहा कि सोरने सरकार द्वारा जिस भी योजनाओं को बंद किया गया है. हम वापस उन योजनाओं को फिर से शुरू करेंगे. झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठी कर रहे हैं. सोरेन सरकार ने घुसपैठियों को पनाह दी है. हम उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे और झारखंड को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे.
बीजेपी के बड़े वादे
इस संकल्प पत्र में बीजेपी की ओर से कई बड़े वादे किए गए हैं. जिसमें महिलाओं के लिए गोगो दीदी योजना का वादा किया गया है. इस योजना के माध्यम से हर महिलाओं को हर महिने 2100 रुपये की मदद राशी दी जाएगी. इसके अलावा महिलाओं के लिए मुफ्त सिलेंडर योजना का भी वादा किया गया है. जिसके मुताबिक दिवाली और रक्षाबंधन के मौके पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा.
इसके अलावा हर महीने युवाओं को दो हजार रूपये रोजगार भत्ता के रूप में देने का वादा किया गया है. साथ ही झारखंड में बीजेपी UCC लाने की तैयारी में है. गृहमंत्री ने बांग्लादेशी घुसपैठिए से भूमि कब्जा मुक्त करवाने का वादा किया गया है. इसके अलावा Diamond quadrilateral expressway, 10 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज, हर जिले में एक नर्सिंग प्रशिक्षण कॉलेज, पेपर लाक की SIT जांच समेत अन्य कई वादे किए गए हैं.