Haryana Assembly Elections 2024: इस साल हरियाणा विधासभा का चुनाव हर साल से थोड़ा अगल है.क्योंकी इस साल हर राजनीति दलों में खिलाड़िओं की संख्या बहुत ज्यादा है.ऐसे में अब राजनीतिक दंगल बहुत ज्यादा बढ़ गया है.इस क्रम में पहली बार राजनीति के अखाड़े में किस्मत आजमाने उत्तरी कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट चुनाव से पहले लोगों से मिल रही है.विनेश कांग्रेस के टिकट पर जींद जिले की जुलाना सीट से चुनावी मैदान में उतरी है.ऐसे में आज विनेश के प्रचार के लिए प्रियंका गांधी चुनावी सभा को संबोधित करने हरियाणा पहुंची थी.
मीडिया से बात करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि मैं पहली बार चुनाव लड़ रही हूँ, लेकिन फिर भी प्रियंका दीदी मुझे बहुत प्यार दे रही हैं.वो मुझे छोटी बहन की तरह मानती हैं. विनेश ने आगे कहा, कोई भी नेता एक प्रत्याशी से इतना बात नहीं करता होगा जितना वो मुझसे करती है. जुलाना में प्रियंका के आने पर विनेश ने कहा, "यहां के लिए ये ऐतिहासिक दिन है. इससे पहले जुलाना में लोगों ने सिर्फ इंद्रा गांधी को ही देखा था. मैं कोशिश करती हूँ कि उनके उम्मीदों पर खरा उतरु "
विनेश फोगाट ने कहा, चुनाव में प्रचार के समय और खिलाडी के रूप में भी मुझे बहुत प्यार मिला है.प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए कोई डरने की बात नहीं है, ये तब होता है जब आपका परिवार साथ नहीं देता है.आज जुलाना का हर एक इंसान मेरे साथ है.विनेश ने आगे कहा कि भले ही टिकट मेरे नाम पर मिला हो, लेकिन आज पूरा जुलाना चुनाव लड़ रहा है.
विनेश ने कहा कोई भी खिलाड़ी अगर यह सोचता है कि मेडल जीतने के बाद देश के लोग उसको भूल जाते है तो ये गलत है.मुझे भी गलतफहमी थी जो अब दूर हो गई है. लोग आपको आपकी सोच से कहीं अधिक प्यार देते हैं और मैं इसे महसूस कर रही हूं ."