menu-icon
India Daily

कौन है हिमांशु भाऊ जिसकी गैंग ने उत्तर भारत में मचा रखा है ताडंव' , अब एल्विश यादव के घर पर की फायरिंग

Elvish Yadav House Firing: गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर लगभग 30 गोलियां चलाई गईं. हिमांशु भाऊ गैंग ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए उन पर जुए को बढ़ावा देने और ऑनलाइन सट्टेबाजी में शामिल अन्य लोगों को चेतावनी देने का आरोप लगाया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Who Is Himanshu Babu Gangster
Courtesy: Social Media

Who Is Himanshu Babu Gangster: रविवार को गुरुग्राम में बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर को निशाना बनाकर लगभग 30 गोलियां चलाई गईं. कुछ घंटों बाद, हिमांशु भाऊ गिरोह के सदस्यों ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि यादव द्वारा जुए को बढ़ावा देने के कारण कई घर बर्बाद हो गए हैं.

यह गैंग जो वर्तमान में पूरे उत्तर भारत में एक्टिव है, हिमांशु (जिसे हिमांशु भाऊ के नाम से भी जाना जाता है) द्वारा संचालित है. अधिकारियों के अनुसार, हिमांशु पर हत्या और अन्य अपराधों से जुड़े 30 से अधिक मामले दर्ज हैं. एजेंसियों का मानना है कि उसका अचानक लॉरेंस बिश्नोई जैसा है, जिसने जल्दी ही गिरोह के सदस्यों और शार्पशूटरों का अपना नेटवर्क बना लिया था.

कैसे भाग दुबई?

2018 में, जब हिमांशु किशोर सुधार गृह से भाग गया. इसके तुरंत बाद, उसने अपना गैंग बनाया, जो कई तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया. बाद में, वह एक नकली पासपोर्ट प्राप्त करने में कामयाब रहा और दुबई भाग गया. इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी किया है. जबरन वसूली और हत्या के प्रयास से लेकर बंदूक चलाने, सुपारी लेकर हत्या करने और प्रतिबंधित सामान की तस्करी तक, भाऊ का गैंग अब उत्तर भारत में एक्टिव किसी भी संगठित अपराध गिरोह को टक्कर दे रहा है.

करोड़ों रुपये की मांगी रंगदारी

दिसंबर 2023 में, हिमांशु भाऊ के शूटरों ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में एक रियल एस्टेट एजेंट पर 40 से ज्यादा राउंड फायरिंग की और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. मार्च 2024 में, हिमांशु पानीपत में एक शराब की दुकान के मालिक को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में शामिल था.

दो महीने बाद, मई में, तिलक नगर के एक कार शोरूम में फिर से गोलीबारी हुई. जून में, राजौरी गार्डन में एक फास्ट फूड आउटलेट पर एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो बदले की भावना से की गई हत्या प्रतीत होती है. इसके बाद सितंबर में, नारायणा में एक अन्य कार शोरूम के बाहर बंदूकधारियों ने गोलीबारी की. जुलाई 2025 में, गैंग ने दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल से रंगदारी मांगी.

सोशल मीडिया पोस्ट में जिम्मेदारी ली गई

एक सोशल मीडिया पोस्ट में, भाऊ रिटोलिया ने गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित एल्विश यादव के आवास पर हुए हमले की ज़िम्मेदारी ली. पोस्ट में लिखा, 'आज एल्विश यादव के घर पर जो गोलीबारी हुई, वह नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया ने की थी. आज हमने उनका परिचय कराया है. उन्होंने अपने स्टेटस के जरिए सट्टेबाजी को बढ़ावा देकर कई घर बर्बाद किए हैं. इसलिए, इन सभी सोशल मीडिया के कीड़ों के लिए, एक चेतावनी है जो भी सट्टेबाजी को बढ़ावा देगा, उसे कभी भी कॉल या गोली लग सकती है. इसलिए, सट्टेबाजी में शामिल सभी लोग तैयार रहें. #रावइंदरजीतयादव,'

 

सट्टेबाजी के आरोप

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने एल्विश यादव के खिलाफ एक रेव पार्टी मामले में कानूनी कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी थी, जिसमें सांप के जहर और अन्य अवैध ड्रग्स की आपूर्ति और सेवन किया गया था. न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता सहित प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर यादव की याचिका पर जवाब मांगा है. इस बीच, अधिकारी यादव के आवास पर दर्जनों गोलियाँ चलाने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं.