menu-icon
India Daily

करनाल हादसे का दर्दनाक वीडियो आया सामने, पिता के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे मां-बेटे संग 6 की मौत

फरीदपुर निवासी महेंद्र जुनेजा का हाल ही में कैंसर से निधन हो गया था. उनके अस्थि विसर्जन के लिए पत्नी मोनिका (40), बेटा पीयूष (19), जीजा राजेंद्र, दो बहनें अंजू और मोहिनी, एक बच्चा और ड्राइवर शिवा कार से हरिद्वार जा रहे थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Video of tragic Karnal road accident in which 6 people died has surfaced
Courtesy: X

Karnal Road Accident: हरियाणा के करनाल जिले के फरीदपुर गांव के छह लोगों की उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक भीषण सड़क हादसे में मृत्यु हो गई. यह परिवार अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहा था. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. यह घटना बुधवार सुबह पानीपत-खटीमा मार्ग पर तितावी थाना क्षेत्र के जयदेव होटल के पास हुई. इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

जानकारी के अनुसार, फरीदपुर निवासी महेंद्र जुनेजा का हाल ही में कैंसर से निधन हो गया था. उनके अस्थि विसर्जन के लिए पत्नी मोनिका (40), बेटा पीयूष (19), जीजा राजेंद्र, दो बहनें अंजू और मोहिनी, एक बच्चा और ड्राइवर शिवा कार से हरिद्वार जा रहे थे. सुबह लगभग 5:30 बजे उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रंप से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और तितावी पुलिस ने घायलों को निकाला, लेकिन छह लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी. 

 घायल ड्राइवर की हालत नाजुक

हादसे में कार चालक शिवा गंभीर रूप से घायल हुआ. उसे तुरंत बघरा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

 ट्रक चालक फरार, गांव में शोक की लहर

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है. इस घटना ने फरीदपुर गांव में शोक की लहर फैला दी है. ग्रामीणों का कहना है कि महेंद्र जुनेजा की मृत्यु के बाद यह दूसरा बड़ा झटका है. मृतकों में तीन महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं.