हरियाणा में बारिश से मचा हाहाकार! 47% ज्यादा बरसे बादल, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, जानें कब मिलेगी राहत
Haryana News: हरियाणा में इस बार मानसून ने सामान्य से 47% अधिक बारिश बरसाई है, जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कुरुक्षेत्र और अंबाला सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. IMD ने 5 सितंबर के लिए महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में येलो अलर्ट जारी किया है.
Haryana Weather Update: हरियाणा में इस बार मानसून ने रिकॉर्ड तोड़ बारिश की है. सामान्य से 47 प्रतिशत ज्यादा बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं. खासतौर पर कुरुक्षेत्र में घग्गर और मारकंडा नदियों का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुस गया है. वहीं , अंबाला में भी टंगरी और घग्गर नदियां रौद्र रूप में नजर आईं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने 5 सितंबर के लिए हरियाणा के 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें महेंद्रगढ़ , रेवाड़ी, गुरुग्राम , फरीदाबाद , मेवात और पलवल शामिल हैं . इन जिलों में आज भी मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है.
मानसून की चाल क्या कहती है?
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार , मानसून टर्फ बीकानेर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है. साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी दक्षिण हरियाणा पर बना हुआ है , जिसकी वजह से नमी भरी हवाएं राज्य में आ रही हैं. इससे 6 सितंबर तक मानसून की सक्रियता बनी रहेगी.
कब मिलेगी बारिश से राहत?
4 से 6 सितंबर के बीच मानसून की गतिविधियां धीमी हो सकती हैं, लेकिन बारिश की संभावना अभी बनी रहेगी . 6 सितंबर के बाद मानसून कमज़ोर पड़ता दिखेगा और बारिश थमने लगेगी.
तापमान और मौसम की स्थिति
चरखी दादरी में 3 सितंबर को अधिकतम तापमान 32.6°C दर्ज किया गया. आज सुबह का तापमान हरियाणा में करीब 23°C रहा. वातावरण में नमी बनी रहेगी और तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.
अगले 2 दिन का पूर्वानुमान
5 सितंबर
महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम , फरीदाबाद में येलो अलर्ट. अधिकतर इलाकों में तेज बारिश की संभावना. बाकी जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
6 सितंबर
किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट नहीं. मानसून की सक्रियता में कमी आने के आसार.
और पढ़ें
- Yamuna Water Level: डूब रही है दिल्ली! धंसा NH-44 का फ्लाईओवर, सचिवालय और मयूर विहार भी हुआ पानी-पानी
- रात के सन्नाटे में पटना हाईवे पर रफ्तार का कहर, ट्रक में जा घुसी कार, मौके पर ही 5 जिंदगियां हुई खत्म
- ‘मैं स्पेसशिप में फंसा हूं...', बुजुर्ग महिला को प्यार में मिला धोखा, फर्जी अंतरिक्षयात्री बनकर शख्स ने ऐंठे लाखों रुपये, जानें कैसे दिया था झांसा