menu-icon
India Daily

Scorpio theft video: स्कॉर्पियो नहीं हुई स्टार्ट तो रस्सी से थार में खींचकर चुरा ले गए चोर, वीडियो देखकर आंखे मलते रह जाएंगे

हरियाणा के गुरुग्राम में कार चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यहां तीन चोर महिंद्रा थार गाड़ी में सवार होकर एक स्कॉर्पियो SUV चुराने पहुंचे. उनकी चालाकी और हिम्मत देखकर लोग दंग रह गए. यह घटना इतनी अनोखी थी कि सुबह टहलने वाले लोगों को भी चोरों पर कोई शक नहीं हुआ. लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज सामने आई, तो चोरों की चालाकी का राज खुल गया. 

antima
Edited By: Antima Pal
Scorpio theft video: स्कॉर्पियो नहीं हुई स्टार्ट तो रस्सी से थार में खींचकर चुरा ले गए चोर, वीडियो देखकर आंखे मलते रह जाएंगे
Courtesy: social media

Viral News: हरियाणा के गुरुग्राम में कार चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यहां तीन चोर महिंद्रा थार गाड़ी में सवार होकर एक स्कॉर्पियो SUV चुराने पहुंचे. उनकी चालाकी और हिम्मत देखकर लोग दंग रह गए. यह घटना इतनी अनोखी थी कि सुबह टहलने वाले लोगों को भी चोरों पर कोई शक नहीं हुआ. लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज सामने आई, तो चोरों की चालाकी का राज खुल गया. 

आमतौर पर कार चोरी की खबर सुनते ही लोग सोचते हैं कि चोरों ने चाबी से लॉक खोला होगा या शीशा तोड़कर गाड़ी स्टार्ट की होगी. लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग थी. चोरों ने न तो शीशा तोड़ा और न ही चाबी का इस्तेमाल किया. वे अपनी महिंद्रा थार लेकर आए और स्कॉर्पियो को चुराने की कोशिश की. पहले उन्होंने गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन जब गाड़ी चालू नहीं हुई, तो चोरों ने हार नहीं मानी. उन्होंने एक नया तरीका अपनाया और स्कॉर्पियो को मौके से ही उठा ले गए.

यह घटना गुरुग्राम की मिलेनियम सिटी में हुई, जहां चोरों की इस हिम्मत भरी हरकत ने सभी को चौंका दिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि चोर बिना किसी डर के अपनी योजना को अंजाम दे रहे थे. सुबह के समय जब लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे, चोरों ने इस चोरी को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लगी. 

पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है. यह घटना न केवल चोरों की हिम्मत को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि अपराधी कितने नए और अनोखे तरीके अपना रहे हैं. गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियों में उन्नत सुरक्षा उपकरण लगाएं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें. यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लोग चोरों की इस अनोखी चालाकी पर हैरानी जता रहे हैं.