menu-icon
India Daily

मां बनने वाली हैं विनेश फोगट, पति के साथ की फोटो शेयर; कुछ ऐसा रहा अब तक का सफर

भारतीय पहलवान से राजनेता बनी विनेश फोगट और उनके पति सोमवीर राठी अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 विवाद के बाद कुश्ती से संन्यास लेने के बाद यह घोषणा की गई. विनेश की यात्रा एक नए अध्याय में प्रवेश कर गई है, जिसमें परिवार और राजनीति में उनके कदम पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

princy
Edited By: Princy Sharma
मां बनने वाली हैं विनेश फोगट, पति के साथ की फोटो शेयर; कुछ ऐसा रहा अब तक का सफर
Courtesy: Pinterest

Vinesh Phogat-Somvir Rathee Love Story: 6 मार्च 2025 को  भारतीय पहलवान से राजनेता बनी विनेश फोगट ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है. उन्होंने पोस्ट करते हुए अनाउंसमेंट की है कि वह अपने पति सोमवीर राठी के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. विनेश ने अपने पति सोमवीर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कैप्शन लिखा,'हमारी प्रेम कहानी एक नए चैप्टर के साथ जारी है.'

विनेश और सोमवीर के फैंस ने कपल को शुभकामनाएं भेजनी शुरू कर दी हैं और साथी पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने भी उन्हें बधाई दी. विनेश फोगट कुछ महीनों पहले अपने पेरिस ओलंपिक 2024 विवाद के कारण काफी चर्चा में थीं, जिसके बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास ले लिया. 

कुश्ती से लिया संन्यास

यह बात सभी जानते हैं कि विनेश ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया. लेकिन, अपने फाइनल मैच से कुछ घंटे पहले, विनेश को 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण पूरे आयोजन से अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस फैसले न केवल विनेश का बल्कि भारत के एक अरब दिलों को तोड़ दिया.  विवाद के बाद, विनेश ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी है,

विनेश और सोमवीर की लव स्टोरी

विनेश और सोमवीर की लव स्टोरी की बात करें तो पहली मुलाकात भारतीय रेलवे में हुई थी, जहां वे कार्यरत थे. कुश्ती के प्रति उनके प्यार ने ही उन्हें एक-दूसरे से जुड़ने में मदद की और जल्द ही उनके बीच प्यार पनपने लगा. 2018 में, कुश्ती जोड़े ने जकार्ता एशियाई खेलों के दौरान अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया. विनेश ने जापान की युकी इरी को हराकर जकार्ता एशियाई खेलों 2018 में स्वर्ण पदक जीता था. भारत लौटने पर, सोमवीर ने दिल को छू लेने वाले इशारे में नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे के ठीक बाहर विनेश को प्रपोज किया.

शादी में लिए आठ वचन

विनेश और सोमवीर ने अगस्त 2018 में सगाई की और दिसंबर 2018 में उन्होंने एक अंतरंग शादी में शादी कर ली, जो भारत के हरियाणा में विनेश के गृहनगर चरखी दादरी में आयोजित की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश और सोमवीर ने अपने परिवारों से अपनी शादी की रस्मों के लिए शगुन के रूप में 1 रुपये का योगदान देने के लिए कहा था. विनेश और सोमवीर ने हिंदू विवाह में पारंपरिक सात वचनों के बजाय आठ वचन लिए थे.