भारी बारिश में उत्तर भारत में हालात बद से बदतर कर दिए हैं. दिल्ली-एनसीआर के हालात तो और भी ज्यादा खराब हैं. सड़कें पानी से लबालब हैं. सड़कों पर लंबा जाम है. लोग इस भीषण जाम में फंसने से बचने के लिए मेट्रो का सहारा ले रहे हैं, जिसकी वजह से मेट्रो स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
सोमवार को गुरुग्राम के सिकंदरपुर रेपिड मेट्रो स्टेशन का नजारा बेहद डरावना था. सड़क के जाम से बचने के लिए मेट्रो स्टेशन पर भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा.
मेट्रे स्टेशन का दृश्य इतना डरावना था कि देखने वाले की रूह कांप जाए. स्टेशन पर पैर रखने की जगह नहीं थी. ऐसी स्थिति थी कि अगर स्टेशन पर जरा भी भगदड़ मच जाती तो दम घुटने से हजारों की संख्या में लोग मारे जाते.
वीडियो वायरल
मेट्रो स्टेशन पर मौजूद किसी शख्स ने उसी दौरान भीड़ का वीडियो बना लिया और इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया. शख्स ने लिखा- मेरे साथ-साथ स्टेशन पर मौजूद लोगों का दम घुट रहा था और ये सब बारिश की वजह से था. गुरुग्राम में ड्रेनेज सिस्टम को किसी बुरे सपने की तरह है.
बता दें कि बारिश के कारण बाइक, बस या कार से सड़कों पर चलना मुहाल हो गया है. सड़कें पानी से भरी हुई हैं, वाहनों के पहिए जाम हैं. शहर के कई हिस्सों में यातायात लगभग ठप हो गया है.
लोगों का फूट रहा गुस्सा
बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर के हालातों पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. लोग इन हालातों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.