Punjab flood: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को देश के सभी राजनीतिक दलों, राज्य सरकारों और केंद्र सरकार से बाढ़ की चपेट में आए पंजाब की सहायता करने की मार्मिक अपील की. उन्होंने कहा कि पंजाब आज अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है, और इस मुश्किल घड़ी में हर देशवासी को इंसानियत का फर्ज निभाते हुए पंजाब के साथ खड़ा होना चाहिए. केजरीवाल ने घोषणा की कि "आप के सभी सांसद और विधायक बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपनी एक महीने की सैलरी पंजाब मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में दान कर रहे हैं."
अपने वीडियो संदेश में केजरीवाल ने पंजाब की ऐतिहासिक वीरता और बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा, "पंजाब हमारे देश का केवल एक राज्य नहीं है, बल्कि हिन्दुस्तान की एक मजबूत ढाल है. इतिहास गवाह है कि जब भी कोई विदेशी हमलावर भारत की ओर बढ़ा, पंजाब ने अपनी छाती पर पहला वार झेला." पंजाब ने आजादी की लड़ाई में सबसे ज्यादा बलिदान दिए, सबसे ज्यादा फांसी झेली, और काला पानी की सजा भुगती. यह वही पंजाब है, जिसने हरित क्रांति के दौरान देश की भूख मिटाने के लिए अनाज का भंडार भरा. आज वही पंजाब बाढ़ की भयावह त्रासदी से जूझ रहा है.
बाढ़ की तबाही: 37 साल बाद सबसे बड़ा संकट
पंजाब में आई इस बाढ़ को केजरीवाल ने 37 साल में सबसे भयानक आपदा बताया. हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, एक हजार से ज्यादा गांव पानी में डूब गए हैं, और ढाई लाख से अधिक लोग बेघर हो गए हैं. उन्होंने कहा, "पंजाब के लोग बेघर और बेरोजगार हो गए हैं. उनकी जिंदगी की कमाई और सपने पानी में डूब गए हैं." इस संकट में पंजाबी आपस में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं, जो इंसानियत की अनूठी मिसाल है.
आप सरकार का राहत कार्य: दिन-रात जुटे कार्यकर्ता
पंजाब की आप सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान इस आपदा में चट्टान की तरह डटे हुए हैं. आप के मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को बचाने, सूखा राशन, पानी, दवाइयां और पशुओं के लिए चारा पहुंचाने में लगे हैं. केजरीवाल ने कहा, "यह संकट इतना बड़ा है कि प्रभावित लोगों तक पहुंचना भी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हमारा संगठन दिन-रात राहत कार्य में जुटा है."
देशवासियों से अपील: पंजाब के साथ खड़े हों
केजरीवाल ने सभी देशवासियों से अपील की, "जिस पंजाब ने हमेशा देश की रक्षा की, उस पंजाब की मदद का समय अब है. आइए, हम सब राजनीति से ऊपर उठकर इंसानियत का धर्म निभाएं." उन्होंने केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और सभी राजनीतिक दलों से पंजाब की सहायता करने का आग्रह किया. साथ ही, आप के सभी सांसद और विधायक अपनी एक महीने की तनख्वाह मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर रहे हैं.
पंजाब मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में योगदान दें
पंजाब सरकार ने लोगों से स्वेच्छा से मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में दान करने की अपील की है. इसके लिए खाता संख्या 001934001000589, IFSC कोड TPSC0000019, और शाखा कोड 0019 जारी किया गया है. यह खाता पंजाब राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, चंडीगढ़ के सेक्टर-1, पंजाब सिविल सचिवालय में है.