menu-icon
India Daily

Delhi Flood alert: यमुना उफान पर, दिल्ली के घरों में घुसा बाढ़ का पानी; गुरुग्राम में स्कूल और ऑफिस बंद

मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Gurugram heavy rain
Courtesy: PINTEREST

Delhi flood alert: दिल्ली में 1 सितंबर से ही तेज बारिश हो रही है. यमुना नदी आज 2 सितंबर को मंगलवार सुबह 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार कर गई. शाम तक इसका स्तर और बढ़ सकता है. इस बीच, गुरुग्राम में सोमवार को सिर्फ चार घंटों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश हुई, जिससे हीरो होंडा चौक और द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे प्रमुख इलाके जलमग्न हो गए.

यमुना नदी यमुना बाजार में अपने तटों को तोड़कर आगे बढ़ गई. इससे पानी आवासीय कॉलोनियों में घुसने लगा और लोगों को राहत शिविरों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

सुबह 6 बजे नदी का जलस्तर

सुबह 6 बजे नदी का जलस्तर 205.68 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है. चेतावनी दी गई है कि शाम 5 बजे तक जलस्तर बढ़कर 206.50 मीटर के आसपास पहुंच सकता है.

क्या है वजह

हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है. इससे राजधानी के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. संवेदनशील इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

किस रास्ते से नहीं जाएं

शाहदरा के जिला मजिस्ट्रेट ने यमुना में बढ़ते जल स्तर के कारण लोहा पुल पर यातायात और सार्वजनिक आवाजाही मंगलवार शाम 5 बजे से बंद रखने का आदेश दिया है.

गुरुग्राम में स्कूल, ऑफिस बंद

गुरुग्राम में सोमवार को भारी बारिश हुई. शहर में जगह-जगह जलभराव और यातायात जाम की समस्या होने लगी. सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे के बीच शहर में 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई.

 

हालात को देखते हुए आज 2 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की सलाह दी. निजी कार्यालयों को निर्देश दिया कि वे कर्मचारियों को मंगलवार को घर से काम करने की अनुमति दें.

आज दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.