Panipat Marriage News: हरियाणा के पानीपत की 15 व 16 वर्षीय नाबालिग लड़कियां एक-दूसरे से शादी करके देहरादून में बसने की योजना लेकर 12 जून को घर से भागीं. इनसे जुड़ी 19 वर्षीय सहेली ने बद्दी जाने की तैयारी में उनकी मदद की. सहेली और दो लड़कियों के साथ दिल्ली निवासी विशाल चौहान भी शामिल हो गया.
तीनों किशोरियां व विशाल 13 जून की रात पंचकूला के मढावाला में उस कमरे में रुके जहाँ सहेली के पति के दोस्त प्रदीप रहता था. रात करीब ढाई बजे जब सभी सो रहे थे, तो विशाल ने अकेले पाकर युवती को परेशान करना शुरू किया. उसकी मंशा साफ थी, 'वह कहता था कि पति को तलाक देकर उसके साथ रहे, लेकिन युवती नहीं मानी. उसने बच्चे की बात कहकर विशाल से पीछा छुड़ाने की कोशिश की.'
उसी बहस के बीच विशाल ने अचानक चाकू से युवती के गले पर दो वार किए. चीख सुनकर बची सहेलियों ने मदद पहुंचाई, लेकिन विशाल मौके से फरार हो गया. अस्पताल में टांके लगे निशान बताते हैं कि वार गहरे थे. चंडीगढ़ PGI से छुट्टी के बाद नारी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्या ने पीड़िता की काउंसलिंग की.
युवती ने बताया, 'मैंने नाबालिग रहते हुए लव मैरिज की थी, लेकिन कलह बढ़ने पर पति से अलग हो गई. पड़ोस की लड़की को जब पता चला कि मैं काम करती हूं, तो उसने मुझसे कहा कि वह किसी लड़की से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है.' दोनों किशोरियों ने शादी कर देहरादून में बसने का प्लान बनाया था, जिसमें सहेली ने मदद की और अंततः वे घर छोड़कर भाग निकलीं.
पंचकूला पुलिस ने चाकू हमले के सिलसिले में विशाल सहित मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता का मेडिकल व फॉरेंसिक रिर्पोट तैयार है. अस्पताल में भर्ती समय ही पुलिस ने तीनों नाबालिगों को उनके परिवारों को सौंप दिया. पुलिस अब दोनों पक्षों की भूमिका, सहेली के प्रेमी की मानसिक स्थिति और अपहरण—हमले के इरादे की विस्तार से पड़ताल कर रही है.