menu-icon
India Daily

एंटरप्रेन्योर ने DLF कैमेलियाज की बालकनी से बनाया वीडियो, जीरो विजिबिलिटी और स्मॉग में डूबा दिखा गुड़गांव

गुड़गांव के एक एंटरप्रेन्योर ने DLF कैमेलियाज की बालकनी से स्मॉग और जीरो विज़िबिलिटी का वीडियो शेयर कर दिल्ली NCR की जहरीली हवा पर तंज कसा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने प्रदूषण पर चिंता जताई है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Zero Visibility Video-India Daily
Courtesy: Instagram

गुड़गांव: दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. गुड़गांव के एक एंटरप्रेन्योर मोहित सदानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर स्मॉग की भयावह स्थिति को सामने रखा है. यह वीडियो DLF कैमेलियाज़ की बालकनी से रिकॉर्ड किया गया है जहां चारों तरफ घना धुआं नजर आ रहा है और विज़िबिलिटी लगभग शून्य है.

मोहित सदानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा कि सुबह का नजारा AQI 500 प्लस में मशहूर DLF कैमेलियाज का है. उन्होंने कहा कि हवा में ताजे धुएं जैसी गंध आ रही है और ऐसा लग रहा है जैसे बादलों में रह रहे हों क्योंकि आसपास कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा. उन्होंने तंज कसते हुए यह भी पूछा कि दुनिया में और कहां ऐसा अनुभव मिलेगा और इस अजूबे के लिए किसका धन्यवाद किया जाए.

वीडियो में दिखा सफेद चादर जैसा धुआं

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बालकनी के बाहर पूरा इलाका एक सफेद चादर जैसे स्मॉग से ढका हुआ है. ऊंची इमारतें सड़कें और आसपास का कोई भी दृश्य नजर नहीं आता. यह वीडियो दिल्ली NCR में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को उजागर करता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohit Sadaani (@mohit.sadaani)

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजाकिया और चिंताजनक दोनों तरह के रिएक्शन वीडियो पर शेयर किए है. एक यूजर ने लिखा कि क्लैरिटी इतनी शानदार है कि एक पल के लिए हिमालय दिखने का भ्रम हो गया. दूसरे ने इसे हैरान करने वाला बताया. कुछ यूजर्स ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि इतने महंगे फ्लैट का क्या फायदा जब धुएं में ही रहना पड़े. कई लोगों ने NCR में रहना सेहत के लिए खतरनाक बताया.

जहरीली हुई गुड़गांव की हवा

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार गुड़गांव का AQI करीब 250 दर्ज किया गया है जो खराब श्रेणी में आता है. ऐप के मुताबिक लंबे समय तक इस हवा के संपर्क में रहने से सांस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं और खासकर बुजुर्गों बच्चों और बीमार लोगों के लिए यह स्थिति खतरनाक है.

इससे पहले रेडिट पर भी गुड़गांव में प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर सवाल उठ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा था कि NCR में बढ़ता प्रदूषण आने वाले समय में और गंभीर होने वाला है और लोग धीरे धीरे साफ हवा वाले इलाकों की ओर शिफ्ट कर रहे हैं.

Topics