सुशांत सिंह राजपूत के जीजा बने हरियाणा के DGP, IPS वाई पूरन मामले पर बवाल के बाद शत्रुजीत कपूर को भेजा गया छुट्टी पर
IPS suicide Case: वाई पूरन कुमार 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित अपने घर में गोली लगने से मृत पाए गए थे. आठ पन्नों का एक विस्तृत नोट, जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह उनके द्वारा लिखा गया था.
IPS suicide Case: हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. यह कदम आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या की जांच के बीच शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद उठाया गया है. वर्तमान में सिंह हरियाणा पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, 'हरियाणा के राज्यपाल शत्रुजीत सिंह कपूर, आईपीएस एचवाई: 1990 की अवकाश अवधि के दौरान हरियाणा पुलिस आवास निगम, पंचकूला के प्रबंध निदेशक, एफएसएल मधुबन के निदेशक और एचएसबीएनसीबी (एच) के महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह, आईपीएस (एचवाई:1992 आरआर) को डीजीपी हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपते हैं.'
बढ़ते दबाव के बीच शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा गया
विपक्ष और मृतक आईपीएस अधिकारी के परिवार के बढ़ते दबाव के बीच शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है. परिवार ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोपी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इससे पहले, हरियाणा सरकार ने रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया का भी तबादला कर दिया था, जो कथित तौर पर इस मामले से जुड़े हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'हां, सरकार ने डीजीपी को छुट्टी पर भेज दिया है.'
गंभीर आरोप
वाई पूरन कुमार 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित अपने घर में गोली लगने से मृत पाए गए थे. आठ पन्नों का एक विस्तृत नोट, जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह उनके द्वारा लिखा गया था, में कपूर और बिजारनिया सहित आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे.
जानबूझकर मानसिक उत्पीड़न
नोट में कुमार ने उन पर जाति आधारित भेदभाव, जानबूझकर मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और सत्ता के लगातार दुरुपयोग का आरोप लगाया.
राहुल गांधी चंडीगढ़ में पूरन सिंह के घर गए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को दिवंगत आईपीएस अधिकारी के घर गए और अपनी संवेदना व्यक्त की. उनके साथ भूपेंद्र हुड्डा, राव नरेंद्र और चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लकी भी थे.
और पढ़ें
- Y Puran Suicide Case: आईपीएस वाई पूरन की सुसाइड नोट से हुआ बड़ा खुलासा, छुट्टी पर भेजे गए हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर
- करवा चौथ पार्टी में महिला को आया हार्ट अटैक, वीडियो में देखें कैसे डांस करते हुए निकला दम
- हरियाणा सरकार का यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा! अब दिल्ली से बावल तक चलेगी नमो भारत ट्रेन, जानें कहां-कहां होंगे स्टॉप