सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में हुई एक डकैती और हत्या की वारदात ने रिश्तों की भयावह सच्चाई सामने रख दी है. गांव मल्हा माजरा में युवक साहिल की हत्या किसी बाहरी अपराधी ने नहीं, बल्कि उसके करीबी दोस्त ने करवाई थी. शादी के जेवर बनाने वाला सुनार दोस्त ही इस वारदात का मास्टरमाइंड निकला. पुलिस जांच और मुठभेड़ के बाद अब इस जघन्य अपराध की पूरी परतें खुल चुकी हैं.
8 जनवरी की रात मल्हा माजरा गांव में साहिल के घर छह बदमाश दीवार फांदकर घुसे. बदमाशों ने घर में रखे कीमती सामान की तलाश शुरू की. इसी दौरान साहिल और उसकी मां की नींद खुल गई. विरोध करने पर पहले मां के साथ मारपीट की गई और फिर साहिल पर चाकुओं से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
जांच में सामने आया कि इस पूरी साजिश का सूत्रधार साहिल का दोस्त शेखर था. शेखर पेशे से सुनार था और उसी ने साहिल की शादी के जेवरात तैयार किए थे. उसे घर में रखे सोने की पूरी जानकारी थी. कर्ज में डूबे शेखर ने लालच में आकर डकैती की योजना बनाई और अपने साथियों को इसमें शामिल किया.
वारदात के दौरान साहिल ने शेखर को पहचान लिया और उसका विरोध किया. पुलिस के अनुसार यही विरोध उसकी मौत की वजह बन गया. पहचान उजागर होने के डर से आरोपियों ने साहिल पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर उसकी जान नहीं बच सकी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की कई टीमों को लगाया गया. कुंडली और स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सबसे पहले शाहनवाज नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में अहम सुराग मिले.
सूचना मिली कि शेखर और शफीक दोबारा इलाके में रेकी करने आ रहे हैं. पुलिस ने जाल बिछाया. घिरने पर दोनों ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उनके पैरों में लगी. दोनों घायल हालत में गिरफ्तार किए गए. उनसे हथियार और बाइक बरामद हुई. तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.