उत्तर भारत में प्रचंड ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं हरियाणा के प्रमुख औद्योगिक शहर गुरुग्राम ने इस सीजन का सबसे निचला तापमान दर्ज किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के चंडीगढ़ कार्यालय के अनुसार, सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो राज्य में सबसे कम रहा.
गुरुग्राम के ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन (AWS) पर यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ. इसके बाद हरियाणा में सबसे कम तापमान नारनौल में 1.2 डिग्री सेल्सियस बताया गया. इस मौसम का यह सबसे ठंडा दिन बताया गया.
वेदर स्टेशन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों तापमान में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया. गुरुग्राम में शनिवार को न्यूनतम 1.8 डिग्री, रविवार को 4.1 डिग्री और 3 जनवरी को 3.8 डिग्री दर्ज हुआ था. महज एक दिन में करीब 3.5 डिग्री की भारी गिरावट आई. IMD अधिकारी ने बताया कि मौजूदा मौसमी प्रणाली के कारण ठंड की लहर और घना कोहरा अगले कुछ दिनों तक बरकरार रहेगा.
IMD ने गुरुग्राम सहित क्षेत्र के लिए अगले दो दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ठंड की लहर जारी है और घने कोहरे से सुबह की दृश्यता शून्य के करीब पहुंच रही है. जिसकी वजह से लोगों को गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.
गुरुग्राम के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सोमवार सुबह फसलों, घास और पेड़ों पर जमकर पाला जमा हुआ. विशेषज्ञों के मुताबिक, पाला का बनना शून्य या उसके नीचे तापमान का संकेत देता है, भले ही शहर के आधिकारिक रीडिंग थोड़े अलग हों. इससे सरसों और अन्य रबी फसलों को नुकसान का खतरा बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर स्थानीय लोग खेतों और वाहनों पर जमी बर्फ जैसी ओस की तस्वीरें साझा कर रहे हैं. कई ने घरेलू थर्मामीटर लेकर तापमान चेक किया. यहां पाले से सफेद हुए खेतों के कुछ दृश्य, जो प्रकृति की सुंदरता के साथ चिंता भी पैदा कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में तापमान में कोई बड़ा सुधार नहीं दिख रहा. इस भीषण सर्दी से निपटने के लिए गर्म कपड़े, अलाव और घरेलू उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है.