menu-icon
India Daily

Haryana Road Accident: हरिद्वार जाते समय ट्रक में घुसी कार, पिता की अस्थि विसर्जन करने जा रहे मां-बेटे समेत 6 की मौत, 1 घायल

Haryana Road Accident: हरियाणा के करनाल के फरीदपुर गांव के छह लोग हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे, तभी उनकी कार मुजफ्फरनगर में ट्रक से टकरा गई. हादसे में तीन महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा की मौत हो गई. कार चालक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
मुजफ्फरनगर कार टक्कर
Courtesy: @gaurav1307kumar x account

Haryana Road Accident: हरियाणा के करनाल जिले के फरीदपुर गांव के छह लोगों की उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में मौत हो गई. यह सभी लोग परिवार के साथ अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, करनाल के फरीदपुर गांव निवासी महेंद्र जुनेजा की तीन दिन पहले कैंसर से मौत हो गई थी. बुधवार सुबह उनकी अस्थियां लेकर पत्नी मोनिका (40), बेटा पीयूष (19), जीजा राजेंद्र, दो बहनें अंजू और मोहिनी, परिवार का एक बच्चा और कार ड्राइवर शिवा हरिद्वार जा रहे थे. सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब उनकी कार पानीपत-खटीमा मार्ग पर तितावी थाना क्षेत्र के जयदेव होटल के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई.

छह लोगों की मौके पर ही हुई मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में बुरी तरह फंस गया. जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और उन्होंने चीख-पुकार सुन सभी को कार से बाहर निकालने की कोशिश की. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. तितावी पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक छह लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. हादसे में कार चालक शिवा गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे तुरंत बघरा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ट्रक चालक हुआ मौके से फरार 

हादसे की सूचना मिलते ही परिवार और गांव में मातम पसर गया. जिनकी मौत हुई है, उनमें तीन महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं. गांव में हर कोई इस घटना से सदमे में है. ग्रामीणों ने बताया कि महेंद्र जुनेजा की मौत पहले ही परिवार के लिए गहरा सदमा थी और अब अस्थि विसर्जन के रास्ते में यह बड़ा हादसा होने से पूरा गांव शोक में डूब गया है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है. हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है.