menu-icon
India Daily

घर में घुसकर बेरहमी से पीटा गया रिटायर्ड आर्मी कैप्टन, परिवार ने सरपंच पर लगाया वोट की रंजिश का आरोप; क्या है सच्चाई?

Army Captain Murder Haryana: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 70 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हमलावरों में गांव का सरपंच और उसके साथी शामिल थे, जिन्होंने पहले परिवार को धमकी दी थी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Army Captain Murder Haryana
Courtesy: social media

Army Captain Murder Haryana: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के मुलोड़ी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 70 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी कैप्टन राम सिंह की कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह हमला रविवार देर रात करीब 11:45 बजे हुआ, जब 5-6 लोगों का एक गिरोह उनके घर में घुस आया और पूरे परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

पीड़ित के बेटे रामपाल, जो खुद हरियाणा पुलिस में तैनात हैं, ने बताया कि हमलावरों में गांव का सरपंच प्रवीण, उसका साला अरुण और एक स्थानीय युवक राकेश भी शामिल थे. रामपाल ने बताया कि इन लोगों ने उनके परिवार को पहले भी धमकी दी थी क्योंकि उन्होंने पंचायत और विधानसभा चुनावों में सरपंच के पसंदीदा उम्मीदवार को वोट नहीं दिया था. 'उन्होंने मेरे पिता, मां, पत्नी और मुझ पर हमला किया. डंडों से मार-मारकर मेरे पिता की जान ले ली और फिर सफेद बोलेरो में भाग गए,' — रामपाल

परिवार के तीन सदस्य घायल

हमले में कैप्टन राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बेटे रामपाल, पत्नी और 90 वर्षीय मां गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. नांगल चौधरी थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर छतर पाल ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.

सेना अधिकारी की हत्या से लोगों में गुस्सा

आरोपी अभी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीमें बनाई गई हैं. पुलिस गांव के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके. पूर्व सैनिक की इस तरह से हत्या होने पर पूरे इलाके में आक्रोश है. लोग इसे सेना के सम्मान पर हमला मान रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.