Fatah 2: दिल्ली आ रही पाकिस्तानी मिसाइल को सेना ने सिरसा में ही किया ध्वस्त, सामने आई पहली तस्वीर
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच देश के डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान से आए कई मिसाइलों को नष्ट कर दिया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से भेजे गए मिलाइल के कुछ हिस्से हरियाणा के सिरसा में मिले हैं.

Pakistani Drone Attacks: भारत-पाकिस्तान तनाव धीरे-धीरे जोर पकड़ता जा रहा है. दोनों देशों की ओर से लगातार मिसाइलें दागी जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को पाकिस्तान ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को निशाना बनाकर कई मिसाइलें दागे हैं, जिसका मलबा शनिवार को प्राप्त हुआ है.
हरियाणा के सिरसा में सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार की सुबह मिसाइल के कुछ हिस्सों को बरामद किया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक यह मिसाइल पाकिस्तान सशस्त्र बलों द्वारा दिल्ली को निशाना बनाकर छोड़ा गया था. जिसे भारत के डिफेंस सिस्टम ने हरियाणा में ही रोक लिया.
ड्रोन और मिसाइल के हिस्से
पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच देश के अलग-अलग जगहों से ड्रोन और मिसाइल के हिस्से मिले हैं. पंजाब के ग्रामीण जालंधर के कंगनीवाल गांव में हुए विस्फोट के बाद एक ड्रोन का मलबा भी बरामद किया गया था. समाचार एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत ने पिछले दो दिनों में सीमा पार से लगातार उकसावे और तनाव के जवाब में शनिवार को कम से कम चार पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को निशाना बनाकर जवाबी हमले किए. हालांकि अभी इन सभी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
पाकिस्तान के हवाई अड्डे पर हमला
ऑपरेशन सिंदूर की तहत भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके तीन हवाई अड्डे, इस्लामाबाद के पास रावलपिंडी में नूर खान हवाई अड्डा, चकवाल में मुरीद हवाई अड्डा और पूर्वी पंजाब के झंग जिले में रफीकी हवाई अड्डा, लक्षित किए गए हवाई अड्डों में से थे. रक्षा सूत्रों ने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया, जहां से ट्यूब-लॉन्च किए गए ड्रोन तैनात किए गए थे. बढ़ते खतरे के जवाब में श्रीनगर में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली सक्रिय कर दी गई और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गहन मुठभेड़ों की सूचना मिली.