गुरुग्राम: गुरुग्राम से एक सनसनीखेज और गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी डॉक्टर ने अपनी स्कॉर्पियो कार से स्विगी डिलीवरी एजेंट को कुचल दिया. यह घटना सोमवार रात गुरुग्राम के सेक्टर 93 स्थित हयातपुर इलाके की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार आरोपी डॉक्टर कथित रूप से शराब के नशे में था और उसने जानबूझकर इस वारदात को अंजाम दिया.
घायल डिलीवरी एजेंट की पहचान टिंकू पंवार के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी काली रंग की स्कॉर्पियो कार को भी जब्त कर लिया गया है.
A #Swiggy rider suffered critical injuries after he was run over by a man driving a Scorpio in #Gurugram.
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) January 19, 2026
The incident, captured on CCTV and on the mobile cameras of other Swiggy delivery executives, occurred after the rider protested against the driver for knocking down his… pic.twitter.com/1zPaaR7jPJ
आरोपी की पहचान आयुर्वेद डॉक्टर नवीन यादव के रूप में हुई है, जो दौलताबाद स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात है. जांच में सामने आया है कि घटना स्थल वाली सड़क पर स्विगी का एक वेयरहाउस है, जहां अक्सर बड़ी संख्या में डिलीवरी एजेंट मौजूद रहते हैं. पुलिस का कहना है कि डॉक्टर नवीन यादव को सड़क पर डिलीवरी एजेंटों की मौजूदगी से परेशानी थी. इसी नाराजगी के चलते उसने अपनी कार से डिलीवरी एजेंट को टक्कर मारी.
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो कार दाहिने मोड़ पर मुड़ती है और सड़क किनारे पेड़ के नीचे खड़ी बाइक को टक्कर मारती है, जिससे टिंकू पंवार घायल हो जाता है. इसके बाद जब अन्य डिलीवरी एजेंटों ने विरोध किया तो आरोपी और ज्यादा आक्रामक हो गया.
पुलिस के अनुसार आरोपी ने कार को रिवर्स में डालकर सड़क किनारे खड़े डिलीवरी एजेंटों को कुचलने की कोशिश की और कई बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया लेकिन सीसीटीवी फुटेज और वहां मौजूद लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. प्रशासन ने कहा है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.