Karnal accident: करनाल के मेरठ रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कैंटर का संतुलन बिगड़ने के कारण वह सड़क किनारे दीवार से टकरा गया. इस हादसे में कैंटर के ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई. घटना के समय ट्रैक्टर के पीछे दो ट्रॉलियां जुड़ी हुई थीं, जिन्हें लेकर ट्रैक्टर चल रहा था. इस कारण कैंटर का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हुआ.
हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर और क्लीनर केबिन में बुरी तरह फंस गए. राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे बाद हाइड्रा की मदद से केबिन को खोला गया, जिससे दोनों शवों को बाहर निकाला जा सका. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रात में हुआ हादसा
घटना रात करीब 10:30 बजे की है, लेकिन हाइड्रा को घटनास्थल तक पहुंचने में दो घंटे का समय लग गया. हादसे के समय यदि हाइड्रा तुरंत पहुंच जाती तो घायल क्लीनर को बचाया जा सकता था. पुलिस ने बताया कि हाइड्रा जाम में फंसी हुई थी, इस वजह से देर हुई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद कुछ गुस्साए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर डबल ट्राली लेकर चल रहा था, जिससे कैंटर का संतुलन बिगड़ा. लोगों ने इस पर गुस्सा जताया और कहा कि ऐसे ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जो सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाते हैं.
शवों की नहीं हो पाई शिनाख्त
पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी हाउस भेज दिया है, जहां उनकी पहचान की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शवों की शिनाख्त के बाद पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपे जाएंगे. इसके अलावा, शिकायत के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.