menu-icon
India Daily

 'मंईयां सम्मान योजना' के तहत महिलाओं को नहीं मिली फूटी कौड़ी, झारखंड में सरकारी दफ्तर का घेराव

झारखंड के हजारीबाग जिले में मईंयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलने पर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनको पिछले 6 महीनों से फूटी कौड़ी नहीं मिली है. इस दौरान महिलाओं सरकारी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़ा किए.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Jharkhand Women Protest
Courtesy: x

Maiya Samman Yojana: मुख्यमंत्री 'मंईयां सम्मान योजना' के तहत महिलाओं के खातों में राशि पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है, लेकिन शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग जिले में इस योजना को लेकर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. इचाक प्रखंड कार्यालय के बाहर दर्जनों महिलाएं एकत्रित हो गईं और विरोध प्रदर्शन किया. इन महिलाओं का कहना था कि उन्हें अभी तक इस योजना की कोई राशि नहीं मिली, जबकि कुछ महिलाओं के खातों में लगातार पैसे क्रेडिट हो रहे हैं. 

यह राशि न मिलने से नाराज महिलाएं सरकारी तंत्र की विफलता पर सवाल उठा रही थीं. उनका आरोप था कि पिछले छह महीनों से मंईयां सम्मान राशि उनके खातों में नहीं आई है. उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया और कहा कि सरकारी व्यवस्था में भ्रष्टाचार फैला हुआ है, जिससे गरीब और महिलाओं की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा. महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर यही स्थिति बनी रही, तो वे उग्र आंदोलन करेंगी.

कंप्यूटर रूम में घुस गई महिलाएं

इस दौरान, कुछ महिलाएं कंप्यूटर कक्ष में चली गईं, लेकिन वहां स्लो नेटवर्क और भीड़ की वजह से उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा. इससे और अधिक नाराज होकर महिलाएं मुख्य गेट में ताला लगाने की धमकी देने लगीं. इस पर बाहर मौजूद लोगों ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी बात पर अड़ी रही. फिर, सीओ राम जी प्रसाद गुप्ता कार्यालय पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. 

सीओ ने महिलाओं को दिया आश्वासन

सीओ ने बीडीओ संतोष कुमार से फोन पर संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि वह इस समय चौकीदार बहाली के फिजिकल परीक्षा में ड्यूटी पर थे, इस कारण वे ब्लॉक कार्यालय में नहीं थे. इसके बाद सीओ ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि अगले शुक्रवार बीडीओ कार्यालय में मौजूद रहेंगे, और तब इस मुद्दे का समाधान किया जाएगा. महिलाओं को यह जानकारी मिलने के बाद वे शांत हो गईं और ब्लॉक कार्यालय से वापस लौट गईं.