Crime News: हरियाणा के रोहतक शहर में गुरुवार रात एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. फतेहपुरी कॉलोनी में पुरानी रंजिश के चलते दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया. इस संघर्ष में गोलीबारी और धारदार हथियार से हमले में दो लोगों की जान चली गई. घटना ने पूरे शहर में तनाव का माहौल बना दिया.
पुलिस के मुताबिक यह घटना ओल्ड सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में रात करीब आठ बजे हुई. मृतकों की पहचान 28 वर्षीय सुमित और 32 वर्षीय मनीष के रूप में हुई है. दोनों एक ही कॉलोनी में रहते थे और उनके बीच छह साल पुरानी रंजिश थी. इस रंजिश के कारण सुमित का परिवार कुछ समय के लिए झज्जर चला गया था, लेकिन हाल ही में वे वापस फतेहपुरी कॉलोनी में नए मकान में रहने आए. संयोग से मनीष भी उसी इलाके में दोबारा रहने लगा, जिससे दोनों के बीच तनाव फिर से बढ़ गया.
रोहतक में डबल मर्डर से सनसनी
घटना के दिन सुमित अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर बैठा था. तभी मनीष वहां से गुजरा और पुरानी बात को लेकर दोनों में तीखी बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद हिंसक हो गया और दोनों पक्षों के परिजन मौके पर पहुंच गए. इस दौरान मनीष, जो पेशे से ड्राइवर है, ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से सुमित के सीने में गोली मार दी. सुमित वहीं गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद गुस्से में सुमित के पक्ष के लोगों ने मनीष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिस से मनीष की भी मौत हो गई.
पुरानी रंजिश में दो की मौत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को घटना का कारण माना जा रहा है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोनों पक्षों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना ने स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश पैदा कर दिया है.