Haryana Weather: हरियाणा में मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल लिया है. शुक्रवार सुबह गुरुग्राम में तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग ने गुरुग्राम सहित हरियाणा के अन्य इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया था.
सूचना के अनुसार, शुक्रवार सुबह 7 बजे के बाद गुरुग्राम में बादल छा गए थे और फिर अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. लगातार एक घंटे से ज्यादा समय से बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. इस बारिश के कारण जहां ठंड बढ़ी है, वहीं प्रदूषण में भी कमी आई है. शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 दर्ज किया गया था, लेकिन अब बारिश के बाद इसमें सुधार की संभावना है.
हालांकि, लगातार हो रही बारिश ने गुरुग्राम वासियों के लिए थोड़ी परेशानी भी खड़ी की है. सड़कों पर पानी जमा हो गया है और गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. इस बारिश के चलते वाहन चालकों को भी हेडलाइट्स जलाकर ड्राइविंग करनी पड़ रही है, क्योंकि सुबह-सुबह अंधेरा छा गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के अलावा दिल्ली एनसीआर में कैथल, नरवाना, सोनीपत, असंध, खरखौदा, महेंद्रगढ़, नारनौल, यमुनानगर और भिवानी समेत अन्य इलाकों में भी बारिश की संभावना है. पंचकूला और चंडीगढ़ में भी हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों तक हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में बारिश के साथ घना कोहरा भी रहेगा. इसके साथ ही, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शीतलहर भी चल सकती है.