Haryana ASI Suicide Case: हरियाणा में बीते दिनों IPS अधिकारी वाय पूरन कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद अब एक ASI ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है, जिससे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. खास बात यह है कि ASI ने अपने सुसाइड नोट में मृत IPS अधिकारी वाय पूरन कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और अपनी मौत के बाद न्याय की मांग की है. ASI की आत्महत्या से वाय पूरन कुमार सुसाइड केस में अब नया मोड़ आ गया है.
दरअसल, रोहतक में साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अपने सुसाइड नोट में एएसआई ने मृत IPS अधिकारी वाय पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. लाठर ने आरोप लगाया है कि एडीजीपी का स्टाफ अधिकारी पूरी तरह से भ्रष्ट था. उनका दावा है कि अधिकारी भ्रष्ट अधिकारियों की नियुक्ति कर रहा था, जाति के आधार पर उनका तबादला कर रहा था. लाठर ने आगे आरोप लगाया कि सभी लोग पैसे के लेन-देन में शामिल थे. हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
सुसाइड नोट में एएसआई ने लिखा है कि आईपीएस वाई पूरन कुमार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उनके खिलाफ कई सबूत मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी ने सिस्टम को जातिवाद के सहारे हाईजैक कर रखा है और ईमानदार अफसरों को परेशान किया जा रहा है. उसने लिखा कि गिरफ्तारी के डर से उसने यह कदम उठाया है, लेकिन वह न्याय की मांग कर रहा है.
बहुत बड़ी खबर हरियाणा से 🚨🚨
— Avkush Singh Malik (@AvkushSingh) October 14, 2025
IPS Y पूरन कुमार सुसाइड केस में नया मोड़
मामले में जांच कर रहे ASI संदीप कुमार लाठर ने किया सुसाइड पूरन ओर उनकी पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
बोले :- मैं अपनी शहादत देकर कर रहा हूं जांच की मांग इस भ्रष्टाचारी पुरन के परिवार को छोड़ा नहीं जाए pic.twitter.com/vttcLiciy1
बता दें कि पूरन कुमार के गनमैन को हाल ही में वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की जांच एएसआई संदीप कर रहे थे. वही पहले पूरन कुमार और अब एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है और अधिकारी कोई भी बयान देने से बच रहे हैं. गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को IPS अधिकारी वाय पूरन कुमार ने अपने आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी, जिसकी जांच जारी है. इसी बीच एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या से इस पुरे मामले में नया मोड़ आ गया है.